संगमनगरी में AC ट्रेन कराएगी सुहाना सफर, चलने वाली है Prayagraj Light Metro

Prayagraj Metro Route Map, Prayagraj Light Metro Timing Station Tickets Price: संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) से पहले मेट्रो ट्रेनें दौड़ती नजर आ सकती हैं। प्रयागराज मेट्रो प्रोजेक्ट में 2 लाइनें शामिल हैं, जो 44 किलोमीटर के कॉरिडोर में तब्दील होंग। इस परियोजना को विकसित करने के लिए 8125 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। तो आइये जानते हैं मेट्रो में सफर करने के लिए संगमवासियों को कितने रुपये खर्च करने होंगे?

प्रयागराज मेट्रो

Prayagraj Light Metro Route Map, Station Tickets Price, Timing : उत्तर प्रदेश के पास भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है। यहां नोएडा, लखनऊ, कानपुर और आगरा में लोग मेट्रो सेवा का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में सीएम सिटी गोरखपुर, मेरठ, बरेली के साथ प्रयागराज में मेट्रो कॉरिडोर विकसित कर लोगों को शहर के अंदर बेहतर यात्रा का अनुभव देना है। आज इस आर्टिकल में बात संगमनगरी में चलने वाली लाइट मेट्रो की करेंगे। स्मार्ट सिटी प्रयागराज में लाइट मेट्रो में सफर का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। अगले वित्तीय वर्षों में परियोजना के लिए ट्रैक बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिलहाल, मेट्रो प्रोजेक्ट में 2 लाइनें शामिल हैं, जो 44 किलोमीटर के कॉरिडोर में बंटे हैं। इसको परियोजना के विकास के लिए 8125 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इसमें जमीन अधिग्रहण के साथ 30 वर्षों का आपरेशन और मेंटेनेंस भी किया जाएगा। तो चलिए हम आपको प्रयागराज मेट्रो की खासियत, स्टेशन लिस्ट और टिकट प्राइस के बारे में बताते हैं।

मेट्रो

अखिलेश सरकार में मिली मंजूरी

आपकी जानकारी के बता दें कि प्रयागराज मेट्रो को यूपी में समाजवादी सरकार यानी तात्कालीन सीएम अखिलेश (Akhilesh Yadav) के कार्यकाल में 2016 में मंजूरी मिली थी। हालांकि, साल 2019 में योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के बजट में प्रारंभिक कार्य शुरू करने के लिए 175 करोड़ रुपये मुहैया कराए थे। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकनॉमिक सर्विस (RITES) ने अपनी रिपोर्ट के मुताबिक, कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) से पहले संगमनगरी में मेट्रो संचालन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, यह कितना संभव अभी कहना मुश्किल होगा।

क्या है लाइट मेट्रो ( What is Light Metro)

प्रयागराज लाइट मेट्रो एक लाइट रेल अर्बन ट्रांजिट सिस्टम (LRT) है, जिसे कम सवारियों की आवश्यकता वाले शहरों में चलाया जाता है। क्योंकि संगम नगरी की अन्य शहरों के साथ कनेक्टिविटी दूर है। ऐसे में यह सेवा काफी मानी जा रही है। यह मेट्रो सिस्टम मौजूदा मेट्रो के लिए फीडर सिस्टम के रूप में काम करती है। यह सामान्य मेट्रो की तुलना में कम लागत पर कम सवारियां की आवश्यकता का ख्याल रखती है। इसके लिए सड़क मार्गों से अलग डिडिकेटेट ट्रैक होंगे। लाइट मेट्रो ट्रेन में 70 से 80 लोगों की बैठने की क्षमता वाले 3 कोच लगाए जाएंगे। हालांकि, ट्रेन के अंदर लगभग 300 यात्री खड़े होकर सफर का लुत्फ उठा सकेंगे।

End Of Feed