प्रयागराज: बेटी के सामने मार डाला मां को, ऐसे दिया वारदात को अंजाम, ये है पूरी घटना
Prayagraj: शराब के पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद के चलते मासूम बेटी के सामने ही उसकी मां को मार डाला गया। आरोपी ने महिला के चेहरे का डेमेज कर दिया व डंडे से एक आंख भी फोड़ दी। मृतका अपने कथित प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी। घटना की एक मात्र चश्मदीद गवाह मृतका की 7 साल की बेटी है। एसीपी आस्था जायसवाल के मुताबिक, मृतका के बच्चों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
- मृतका अपने कथित प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी
- आरोपी मनीष शराब पीकर आया और मृतका से झगड़ा करने लगा
- घटना की एक मात्र चश्मदीद गवाह मृतका की 7 साल की बेटी है
Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां रविवार मध्य रात्रि को शराब के पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद के चलते मासूम बेटी के सामने ही उसकी मां को मार डाला। आरोपी ने महिला के चेहरे का डेमेज कर दिया व डंडे से एक आंख भी फोड़ दी। पुलिस के मुताबिक, मृतका अपने कथित प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी।
वह 10 दिन पहले ही प्रयागराज आई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दारागंज पुलिस देर रात तक उसकी तलाश में लगी रही। घटना की एक मात्र चश्मदीद गवाह मृतका की 7 साल की बेटी है। उसने पुलिस को बताया कि, मां के दोस्त ने उसे मार डाला। एसीपी आस्था जायसवाल के मुताबिक, मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नशे में धुत होकर आया था आरोपी पुलिस के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि, रविवार रात करीब 12:30 बजे आरोपी मनीष शराब पीकर आया और मृतका सुनीता से झगड़ा करने लगा। दोनों के बीच का विवाद बढ़ा तो आरोपी सुनीता को डंडे से पीटने लगा। पास में सो रही बेटी उस समय मां की चीख सुनकर उठ गई व मां को बचाने के लिए दौड़ी मगर आरोपी मनीष ने उसे धक्का दे गिरा दिया। वहीं सुनीता घायल होकर जमीन पर गिर गई। आरोपी ने उसका चेहरा नोच दिया व आंख फोड़ दी। जिस पर उसकी मौके पर मौत हो गई। मनीष ने उसका चेहरा नोच कर आंखें फोड़ दी। सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस मृतका को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूरत में हुई थी दोनों की पहचानपुलिस की जांच में जानकारी सामने आई है कि, कौशांबी जिले के करारी कस्बे का निवासी आरोपी मनीष सूरत में रहकर प्राइवेट काम करता था। वहीं 2020 में सड़क हादसे में हुई पति की मौत के बाद मृतका सुनीता भी अपने मायके वालों के साथ सूरत में रहने लगी थी। वहीं पर दोनों की पहचान हुई व दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। इसके बाद दोनों लिव - इन में रहने लगे। पुलिस के मुताबिक बीती 18 जनवरी को मनीष मृतका सुनीता को लेकर प्रयागराज लाया था, जहां दोनों माघ मेले में मजदूरी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक मृतका सुनीता वर्मा (45) मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के गांव दुगना कुर्मियान की रहने वाली थी। चार बच्चों में सबसे छोटी बेटी (7) मां के साथ रहती थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited