Prayagraj Murder Case: डॉक्टर के बंद फ्लैट में मिली महिला की न्यूड डेड बॉडी, ये है पूरा मामला

Prayagraj Murder Case: शहर के रामबाग चौराहे स्थित एक तीन मंजिला इमारत के लंबे समय से बंद एक फ्लैट में एक महिला की सड़ी गली न्यूड डेड बॉडी मिली है। पुलिस को आसपास के रहने वाले लोगों ने सूचना दी। फ्लैट से कई दिनों से तेज सड़न की बदबू आ रही थी। फ्लैट एक डॉक्टर का है जो कि, बंद पड़ा था। डॉक्टर ने बताया कि, महिला की पहचान उससे 8 साल पूर्व हुई थी।

बंद फ्लैट में महिला की न्यूड डेड बॉडी मिलने से फैली सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 8 साल पूर्व पहचान हुई थी डॉक्टर से महिला की
  • बंद फ्लैट के फर्श पर पड़ी थी महिला की न्यूड डेड बॉडी
  • फॉरेंसिक टीम ने उठाए मौके से फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य

Prayagraj Murder Case: संगम नगरी प्रयागराज में एक डॉक्टर के फ्लैट में एक महिला की न्यूड डेड बॉडी मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना शहर के रामबाग चौराहे इलाके की है। जहां पर एक बिल्डिंग के दूसरे माले पर स्थित डॉ. दीपेंदु मिश्र के फ्लैट में एक महिला की डेड बॉडी मिली है।

पुलिस के मुताबिक, महिला की लाश फूली हुई थी और बदन पर कपड़े नहीं थे। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि, महिला की मौत हुई है या मर्डर इसका जवाब पुलिस तलाशने में जुटी है। बहरहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले में कुछ कह पाएगी। पुलिस के मुताबिक, फ्लैट से बदबू आने लगी तो आसपास के पड़ोसियों ने इसकी सूचना डॉक्टर को दी।

लंबे समय से बंद था फ्लैटएसआई मुदित राय के मुताबिक, बिल्डिंग के नीचे कई दुकानें हैं व सेंकेड व थर्ड फ्लोर पर करीब 15 फ्लैट हैं। इन्हीं में से एक फ्लैट डॉ. दीपेंदु मिश्रा का है। फ्लैट लंबे समय से बंद था। पुलिस के मुताबिक, आसपास के फ्लैट में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि, दो तीन दिन से फ्लैट में बदबू आ रही थी। बदबू पहले थोड़ी हल्की थी। जब तेज दुर्गंध आने लगी तो लोगों ने जानकारी जुटाई तो सड़ने की बदबू डॉक्टर के फ्लैट से आ रही थी। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद लोगों ने डॉ. को कॉल कर बताया कि, आपके फ्लैट से बहुत तेज बदबू आ रही है। डॉ. दीपेंदु आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने चैनल कटवाया व अंदर गई तो हैरान रह गई। फ्लैट के अंदर फर्श पर एक महिला की लाश पड़ी थी। जो कि, सड़ कर फूल गई थी। मृतका के बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था। पुलिस के मुताबिक, महिला की मौत कई दिन पहले हो गई थी। प्रथम दृष्टाया पुलिस महिला की हत्या की आशंका जता रही है। घटना को लेकर मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य व फिंगर प्रिंट लिए गए।

8 साल पहले मृतका की पहचान हुई थी डॉक्टर सेएसआई के मुताबिक, आरंभिक पूछताछ में डॉक्टर दीपेंदु ने बताया कि, 8 वर्ष पहले मृतका से एक सोनू सिंह नाम के शख्स ने उनकी मुलाकात करवाई थी। मृतका कौन थी, कहां की रहने वाली थी व सोनू सिंह कौन था इसके बारे में डॉक्टर को कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, फ्लैट में आने-जाने का कोई और रास्ता नहीं है। अब सवाल ये है कि, फिर महिला कैसे घर में पहुंची। क्या फ्लैट की दो चाबियां थीं, उसकी हत्या कौन कर सकता है। कई सारे सवाल पुलिस को परेशान कर रहे है। बहरहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। वहीं पुलिस डॉक्टर से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रही है।

End Of Feed