Prayagaraj News: माफिया अतीक के सहयोगी नफीस बिरयानी ने उगले कई राज, डॉक्टर प्रेमिका समेत मिले अहम सुराग
प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हर महीने नफीस अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन को 20 से 30 लाख रुपये तक पहुंचाता था।

फाइल फोटो
प्रयागराज: नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में माफिया अतीक अहमद के सहयोगी नफीस अहमद उर्फ नफीस बिरयानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। माफिया अतीक का सहयोगी नफीस बिरयानी 50 हजार का ईनामी है। गिरफ्तारी के बाद से पुलिस नफीस से पूछताछ कर रही थी, जिस पर उसने पुलिस को माफिया से जुड़े कई राज बताए हैं। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उसने बताया कि वो हर महीने अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन को 20 से 30 लाख रुपये तक पहुंचाता था। इसके अलावा नफीस माफिया अतीक अहमद की करेली में रहने वाली डॉक्टर प्रेमिका को भी लेकर साबरमती जेल मिलवाने ले गया था।
मुठभेड़ में पकड़ा गया नफीस बिरयानीआपको बता दें कि बुधवार 22 नवंबर की शाम नवाबगंज के आनापुर इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी नफीस बिरयानी के पैर में गोली लगी है। उसने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। नफीस के बिरयानी के धंधों में अतीक और अशरफ के रुपए लगे थे। वो हर महीने अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन को 20 से 30 लाख रुपये तक पहुंचता था। पुलिस नफीस और उसकी बनाई गई फर्म के बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है। उसने बताया कि वो कई बार अतीक की पत्नी शाइस्ता बेटे एहजम और आबान को लेकर साबरमती जेल गया था। इतना ही नहीं नफीस माफिया का बड़ा हमदर्द था। वो अतीक अहमद की करेली में रहने वाली डॉक्टर प्रेमिका को लेकर भी साबरमती जेल मिलवाने ले गया था। फिलहाल, पुलिस को चार बार शाइस्ता और अन्य लोगों को अहमदाबाद ले जाने का रिकॉर्ड मिला है। नफीस दो फॉर्च्यूनर गाड़ी से पहले वाराणसी ले जाता था। फिर वहा से फ्लाइट के जरिए संबधित लोगों को अहमदाबाद ले जाता था। इस पर खर्च होने वाली रकम नफीस बिरयानी ही उठता था।
नफीस की क्रेटा कार से उमेश पाल को मारने गए थे शूटर नफीस के खिलाफ सिविल लाइन और धूमनगंज थाने में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में नफीस की क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था। हालांकि, शूटआउट से पहले उसने यह कार रुखसार नाम के शख्स के नाम ट्रांसफर कर दी थी। एनकाउंटर में पुलिस के हत्थे चढ़े नफीस के पास से पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। इसके साथ ही एक लैपटॉप बैग दो मोबाइल फोन वह अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस को नफीस के मोबाइल से कई अहम क्लू मिल सकते हैं। फिलहाल, पुलिस ने नफीस से मिली जानकारी के बाद अपनी जांच तेज कर दी है। उमेश पाल शूटआउट केस के बाद अतीक के अवैध साम्राज्य और गुर्गों का पता लगाने के लिए पुलिस ने दो अभियान शुरू किए हैं। पुलिस ने ऑपरेशन जिराफ और ऑपरेशन ऑक्टोपस शुरू किया है। ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत ही नफीस बिरयानी की गिरफ्तारी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

आज का मौसम, 15 March 2025 2025 LIVE: कश्मीर से कन्याकुमारी तक बदला मौसम, कहीं बारिश तो कहीं आंधी तूफान, जानें अपने शहर के मौसम का हालचाल

UP: मुजफ्फरनगर में होली की खुशियां मातम में हुईं तब्दील, जिंदा जलकर दो की मौत; हादसे से फैली सनसनी

CCTV Footage: नशे में धुत पिकअप के ड्राइवर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई 3 मौत; चौथे का इलाज जारी

मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में जमकर हुई बारिश, अब कुछ दिन गर्मी से राहत के आसार

होली पर उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और विदर्भ में हीटवेव का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited