Prayagraj Murder: प्रयागराज में दो युवकों को 5 लोगों ने लाठी-डंडे और रॉड से पीटा, एक की मौत, दूसरा घायल
Prayagraj Murder: प्रयागराज में सोमवार रात करीब दो बजे चोरी के शक में पांच लोगों ने दो युवकों की पिटाई कर दी। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक नगर
मुख्य बातें
- चोरी की नियत से घुसे दो युवकों की बेरहमी से पिटाई
- इलाज के दौरान एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
- पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला, तीन लोग हिरासत में
Prayagraj Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में चोरी के शक में दो युवकों की पिटाई के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। खुल्दाबाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज की है। साथ ही ठेकेदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात दो बजे चोरी के आरोप में जहीर और मुन्ना नाम के दो युवकों की पांच लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे और रॉड से पिटाई की। दोनों को इस कदर पीटा कि उनके हाथ और पैरों की हड्डियां टूट गई। दोनों युवक मरणासन्न हालत में पहुंच गए। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक युवक को घसीटकर घटना स्थल से दूर फेंक दिया। लेकिन आरोपियों की ये करतूत सीसीटीवी कैमर में कैद हो गई।
पिटाई से युवक जहीर की मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रही है। घटना के बाद परिजनों ने मंगलवार की शाम को जहीर का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने हर संभव मदद का भरोसा देकर जाम खुलवाया।
सीसीवीटी में मरणासन्न युवक को घसीटते दिखे दो युवक
इससे पहले, बेनीगंज में मंगलवार सुबह जहीर की हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरे में दिख रहा है कि, सोमवार रात करीब दो बजे जहीर और मुन्ना यहां पहुंचे थे। शक है कि, दोनों एक बंद गेट के पीछे रखे बिजली के केबल चुराने ही वाले थे कि, कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। इन लोगों ने पकड़कर दोनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी। दोनों को बुरी तरह से पीटा गया। सीसीवीटी में दिखाई दे रहा है कि, मरणासन्न में पड़े युवक को दो आरोपी घसीटते हुए घटना स्थल से दूर ले जा रहे हैं। उनके पीछे एक शख्स छाता लेकर भी जा रहा है।
खून से लहूलुहान युवक की मिली थी लाश
बेनीगंज में बाबा चौराहा के पास मंगलवार सुबह लोग जगे तो शोर मचा गया कि, एक मकान के बाहर खून से लहूलुहान एक युवक का शव पड़ा है। शव के कुछ कदम आगे मरणासन्न हालत में एक अन्य युवक भी मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने एक युवक जहीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी युवक ने अपना नाम मुन्ना बताया, यह अकबरपुर का रहने वाला है। वहीं, जहीर की मौत की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि, सोमवार दोपहर जहीर घर से बाइक लेकर निकला था। मुन्ना उसके साथ था।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
फिलहाल खुल्दाबाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited