Prayagraj Weather Update: आने वाले दिनों में नहीं मिलेगी ठंड से राहत, सर्दी का सितम रहेगा जारी, लुढ़केगा पारा
Weather Information: प्रयागराज में आने वाले दिनों में ठंड के कम होने के आसार नहीं है। इस ठंड से लोगों को अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है। शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया है कि, शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकता है। वर्तमान में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
प्रयागराज में आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी शीतलहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- 2 जनवरी से और ठंड बढ़ने के हैं आसार
- ठंड और कोहरे के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
- पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का मैदानी इलाकों में असर
बता दें कि, बीते दिनों से सुबह और शाम के तापमान में विशेष गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से न्यूनतम पारा 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार नजर आ रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और बढ़ सकता है।
फ्लाइट सेवा पर पड़ रहा असरमिली जानकारी के अनुसार, ठंड बढ़ी है तो बाजारों में भीड़ कम हो गई है। शाम सात बजे के बाद से ही प्रयागराज के बाजारों में भीड़ कम होने लगी है। वहीं, दूसरी ओर ठंड और कोहरे के चलते ज्यादातर ट्रेनें अपने समय से घंटों देरी से चल रही हैं। एक दर्जन से ज्यादा शहरों से आने और जाने वाली फ्लाइट निरस्त चल रही हैं।
इस वजह से गिर रहा तापमानमौसम विभाग के अनुसार, मौसम में जो भी गलन बढ़ी है उसका कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का होना है। आने वाले दिनों में अभी गलन और बढ़ सकती है। जनवरी के पहले सप्ताह में गलन अपने चरम पर रहेगी। बता दें कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जब भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती है तो बफीर्ली हवाएं चलने लगती हैं। ये हवाएं जब मैदानी क्षेत्रों की ओर बढ़ना शुरू होती हैं तो इन हवाओं में काफी नमी होती है। मैदानी क्षेत्र में तापमान ज्यादा होता है। धूप निकली हुई रहती है। जब ये पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली हवाएं धूप के संपर्क में आती हैं तो ऊष्मा के चलते शीत में बदल जाती है। इसी कारण से मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवाएं ऊपर उठकर चली जाती हैं और गलन काफी बढ़ जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
गजब! मक्खियों की तरह गाड़ी पर सवार हुए लोग, भीड़ देखकर भूल जाएंगे गिनती; Video ने सबको किया हैरान
Train Viral Video: ये वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश, महिला के ऊपर से गुजर गई पूरी की पूरी ट्रेन
वैशाली एक्सप्रेस में यात्री की मौत, थर्ड AC में कर रहा था सफर
आज का मौसम, 7 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में आज कोल्ड डे का अलर्ट, दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी
राजस्थान में फर्जी RAS अधिकारी बनकर घूम रहा था युवक, पुलिस से उलझते ही खुल गई पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited