Prayagraj: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! माघ मेले में रहेगा बंद दारागंज रेलवे स्टेशन, ये है वजह
Prayagraj: प्रयागराज का दारागंज रेलवे स्टेशन माघ मेले की स्नान अवधि के दौरान 40 दिन तक बंद रहेगा। रेल विभाग व जिला प्रशासन की बैठक के बाद लिया गया फैसला। रेलवे का तर्क कोविड काल के बाद पूर्व की तरह भीड़ बढ़ेगी। पैसेंजर्स को रेलयात्रा के लिए प्रयाग जंक्शन जाना पड़ेगा। वहीं मौनी अमावस्या पर एक दिन के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन भी बंद रहेगा।
प्रयागराज में माघ मेले के चलते दारागंज रेलवे स्टेशन रहेगा बंद
- 40 दिन तक बंद रहेगा प्रयागराज का दारागंज रेलवे स्टेशन
- रेल विभाग व जिला प्रशासन की बैठक के बाद लिया गया फैसला
- रेलवे का तर्क कोविड काल के बाद भीड़ बढ़ेगी
Prayagraj: त्रिवेणी संगम नगरी प्रयागराज में साल 2023 के आरंभ में लगने वाले माघ मेले के दौरान दारागंज रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा। मेला अवधि के दौरान यहां पर एक भी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, मेला अवधि में यह व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन भी मौनी अमावस्या पर पैसेंजर्स के लिए बंद रहेगा, मगर यहां से ट्रेनों का संचालन पूर्व की भांति जारी रहेगा। बता दें कि, रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी इसके पीछे की वजह कोविड महामारी काल से पूर्व की तरह भीड़ होना बता रहे हैं।
गौरतलब है कि, प्रयागराज संगम व दारागंज रेलवे स्टेशन मेले की जद में आने वाले इलाके काफी निकट है। इस्टर्न रेलवे के तहत आने वाले दारागंज रेलवे स्टेशन की अगर बात करें तो यह मुख्य सड़क से काफी ऊपर है व स्टेशन पहुंचने का रास्ता भी संकारा है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, अगर माघ मेले के दौरान अचानक भीड़ बढ़ती है, तो वहां भगदड़ जैसी स्थिति होने का अनुमान हैं। यही वजह है कि, रेलवे की ओर से आगामी 6 जनवरी पौष पूर्णिमा से लेकर 16 फरवरी में महाशिवरात्रि तक की इस अवधि के दौरान इस रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है।
40 दिन की अवधि तक बंद रहेगा स्टेशनलखनऊ रेल मंडल के डीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव के मुताबिक, रेलवे स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के अलावा 40 दिन तक इस दारांगज रेलवे स्टेशन पर अन्य किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधीन प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को भी माघ मेले के सभी स्नान पर्व की तिथियों पर बंद करने पर जिला और रेलवे प्रशासन के बीच हुई चर्चा के बाद तय हुआ है कि, केवल मौनी अमावस्या के दिन 21 जनवरी को ही स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा। हालांकि इस रेलवे स्टेशन से होकर ट्रेनें तो गुजरेंगी, मगर पैसेंजर्स को प्रयाग जंक्शन से ही यात्रा शुरू करनी होगी। जिला प्रशासन के मुताबिक, माघ मेला स्नान की प्रमुख तिथियां इस प्रकार रहेंगी। जिसमें पौष पूर्णिमा 6 जनवरी से माघ मेला शुरू होगा। इसके बाद स्नान की तिथियां मकर संक्रांति 14 जनवरी, मौनी अमावस्या 21 जनवरी, माघी पूर्णिमा 05 फरवरी व महाशिवरात्रि 16 फरवरी तक रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
'काशी तमिल संगमम', 15-24 फरवरी तक चलेगा तीसरा संस्करण, इस फील्ड के रिसर्चर लेंगे भाग
कल का मौसम 19 January 2025: बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, शीतलहर ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
BPSC Protest: पटना में राहुल गांधी बीपीएससी आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले, कहा-'आपके साथ खड़ा है राहुल'
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited