Prayagraj News: त्‍योहार पर ट्रेन से घर जाने में अब नहीं होगी परेशानी, इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच, जानें डिटेल

Prayagraj News: दीपावली व छठ पूजा पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के बीच राहत भरी खबर है। प्रयागराज रेलवे स्‍टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों में उत्‍तर-मध्‍य रेलवे ने अतिरिक्‍त कोच लगाने का फैसला किया है। ये कोच छठ पूजा तक ट्रेनों में लगे रहेंगे।

प्रयागराज से चलने वाली कई ट्रेनों में लगे अतिरक्ति कोच।

मुख्य बातें
  1. प्रयागराज हमसफर समेत कई ट्रेनों में लगे एसी कोच
  2. सुबेदारगंज सुपरफास्ट जैसी ट्रेनों में स्‍पीलर कोच लगे
  3. दिवाली से लेकर छठ पूजा तक लगे रहेंगे अतिरिक्‍त कोच

Prayagraj News: दीपावली व छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। कई ट्रेनों में जहां लंबी वेटिंग चल रही है तो कई में टिकट बुकिंग ही बंद हो गई है। यात्रियों को हो रही इस समस्‍या को दूर करने के लिए उत्‍तर-मध्‍य रेलवे ने अहम फैसला लिया है। रेलवे ने प्रयागराज से विभिन्‍न स्‍थानों से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्‍त कोच लगाने का फैसला किया गया है। यह कोच प्रयागराज हमसफर समेत लंबी दूरी की कई ट्रेनों में लगेंगे। इस संबंध में रेल प्रशासन ने ट्रेनों की संशोधित संरचना भी जारी कर दी है।

रेलवे ने इस सुविधा की जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि, झांसी से चलकर कोलकता तक जाने वाली 22198/22197 प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में एक एसी तृतीय श्रेणी का कोच लगाया गया है। यह कोच 21 अक्टूबर से चार नवंबर तक लगा रहेगा। इसी तरह वापसी में 23 अक्टूबर से छह नवंबर तक इसमें अतिरिक्त कोच की व्यवस्था रहेगी।

इन ट्रेनों में भी लगे एसी और स्‍लीपर कोच

End Of Feed