Prayagraj News: बाप नंबरी-बेटा दस नंबरी, पुलिस के हत्थे चढ़े तो शातिरों ने उगले कई राज
Prayagraj News: पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद गैंग में बाप- बेटे की भूमिका को लेकर पुलिस जांच में कई तथ्य सामने आए हैं। दोनों बाप-बेटे चुराई गई बाइकों को प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में लोगों को झांसा देकर गिरवी रख देते थे।
प्रयागराज में बाप - बेटा पुलिस के हत्थे चढ़े तो शातिरों ने उगले कई राज (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- वाहनों की जांच के दौरान हत्थे चढ़े चार बदमाश
- अंतरजिला बाइक चोर गैंग का सरगना भी आया पुलिस की पकड़ में
- बदमाशों ने पूछताछ में कई चैंकाने वाले राज उगले
10 मिनट में नंबर प्लेट बदल देते थे
एसएचओ योगेश प्रताप सिंह के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, बाइक चोरी करने के करीब 10 मिनट के बाद बाइकों को किसी सुनसान जगह ले जाकर उसकी नंबर प्लेट बदल दी जाती थी। गैंग के बदमाश इतने होशियार है कि, बाइक चुराने के बाद मुख्य रास्तों की बजाय गलियों से होकर मौके से फरार होते थे।
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
एसएचओ के मुताबिक, शहर के मीरापुर गोल चैराहे के पास अतरसुइया थाना की एसआई अर्चना चैबे सहित पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए 4 युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। इसके बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने चारों युवकों को पीछा कर दबोच लिया। इसके बाद चारों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो पुलिस हैरान रह गई। पकड़े गए बदमाशों की पहचान गैंग लीडर गुड्डू निषाद, संजय, सोनू निषाद व बबली आदि के तौर पर हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited