माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे 7 महीने बाद बाल गृह से रिहा, बुआ परवीन कुरैशी को सौंपा
Mafia Atiq Ahmed Son: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटे बाल गृह से रिहा हो गए हैं, सीडब्ल्यूसी ने बुआ को सुपुर्द करने का आदेश दिया है।
अतीक अहमद के बेटे बाल गृह से रिहा
अतीक अहमद के दोनों बेटों को लंबे समय बाद बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया है, इस साल मार्च को उन्हें बाल सुधार गृह में भेजा गया था, अब उन्हें रिहाई मिल गई है, क्योंकि बालगृह में 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को नहीं रखा जाता। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बाल कल्याण समिति ने यह निर्णय लिया है।
इसी साल अतीक का बेटा एहजम चार अक्तूबर को 18 साल का हो चुका है और ऐसे में नियमानुसार उसे बाल संप्रेषण गृह में नहीं रखा जा सकता। साथ ही माफिया अतीक के दूसरे बेटे को भी रिहा किया गया, अतीक के यह दोनों बच्चे चौथे और पांचवें नंबर के हैं।
एहजम के साथ अबान की कस्टडी के लिए अतीक की बहन परवीन ने बाल कल्याण समिति के पास आवेदन किया था, उस पर फैसला लेते हुए बाल कल्याण समिति ने दोनों को परवीन अहमद को सुपुर्द करने का आदेश दिया है।
उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को चकिया इलाके से उठाया था दोनों की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण उन्हें कोर्ट के आदेश पर बाल संरक्षण गृह में रखा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited