Prayagraj News: अब रोडवेज की साधारण बसों में मिलेगी रिजर्वेशन सेवा, इस दिन से होगी आरंभ

Prayagraj News: यूपीएसआरटीसी की रोडवेज यात्री एसी बसों की तर्ज पर अब साधारण बसों में भी सफर करने वाले यात्री अपना रिजर्वेशन करवा सकेंगे। इसे लेकर रोडवेज महकमे ने तैयारी शुरू कर दी है। अगर सब कुछ सही समय पर हुआ तो यात्रियों को इसी साल से यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

यूपी रोडवेज विभाग की ओर से अब साधरण बसों में भी शुरू की जाएगी आरक्षण सेवा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • एसी बसों की तर्ज पर साधारण बसों में शुरू होगी रिजर्वेशन सेवा
  • इसे लेकर यूपीएसआरटीसी ने आरंभ की तैयारी
  • प्रथम चरण का आगाज प्रयागराज से होगा
Prayagraj News: यूपी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि, आने वाले समय में यूपीएसआरटीसी की रोडवेज यात्री एसी बसों की तर्ज पर अब साधारण बसों में भी सफर करने वाले यात्री अपना रिजर्वेशन करवा सकेंगे। इसे लेकर रोडवेज महकमे ने तैयारी शुरू कर दी है। अगर सब कुछ सही समय पर हुआ तो यात्रियों को इसी साल से यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। हालांकि पहले चरण में इस सेवा का फायदा लंबी दूरी वाली बसों के यात्रियों को मिलेगा।
संबंधित खबरें
विभागीय जानकारी के मुताबिक, फिलहाल रोडवेज की एसी बसों में ही ऑनलाइन आरक्षण की सेवा है। नई सेवा शुरू करने की योजना के मुताबिक, यात्रियों को साधारण बसों में सफर करने के 30 दिन पूर्व अपना रिजर्वेशन करवाना होगा। जिसके चलते साधारण बसों में सफर करने वाले यात्री भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। रोडवेज महकमे के मुताबिक, इस सेवा के तहत यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा मिलेगी।
संबंधित खबरें

पहला चरण प्रयागराज से आरंभ होगा

संबंधित खबरें
End Of Feed