बड़ी खबर! प्रयागराज में होगा स्लीपर बसों का संचालन, यूपी रोडवेज की ओर से इन शहरों के लिए चलेंगी
UP Roadways: उत्तर प्रदेश परिवहन प्रयागराज से प्रमुख शहरों के लिए एसी स्लीपर बसें चलाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इनका संचालन बड़े व लंबे रूटों पर किया जाएगा। यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है।
प्रयागराज से यूपी के प्रमुख शहरों के लिए चलेंगी स्लीपर बसें
- परिवहन निगम एसी स्लीपर श्रेणी की चलाएगा बसें
- यात्रियों को कम किराए में मिलेगा शानदार सफर
- लखनऊ, आगरा, दिल्ली, समेत कई शहरों के लिए चलेंगी बसें
बता दें कि नई अनुबंध योजना के अनुसार इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वातानुकूलित शयनयान बस अनुबंध योजना-2022 के सर्कुलर के तहत अनुबंधित बसों के बारे में सभी नियम कानून जारी कर दिए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि जो बसें अनुबंध की जाएंगी वे न्यूनतम 30 बर्थ वाली व बीएस-छह मानक की होनी चाहिए। बस का मॉडल व पंजीयन तिथि में अधिकतम एक वर्ष का ही अंतर अनुमान्य किया जाएगा।
नए वर्ष से मिल सकेगा यात्रियों को लाभमिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने इस योजना को हर हाल में इसी वर्ष तक पूरा कर लेने की योजना बनाई है। नए वर्ष में यात्रियों को शानदार यात्रा का अनुभव देने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि प्रारंभिक चरण में रोडवेज लखनऊ, आगरा, दिल्ली, बरेली, अयोध्या और घाटों के शहर वाराणसी के लिए रोडवेज स्लीपर बस संचालित करेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया है कि हमने अनुबंध की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। रूटों का चयन भी अंतिम दौर में चल रहा है। जल्द ही एसी स्लीपर बसों से यात्री यात्रा करने का अनुभव ले सकेंगे।
परिवहन निगम फिलहाल इन शहरों के लिए चला रहा बसेंजानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में प्रयागराज से दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, नागपुर आदि शहरों के लिए निजी बस संचालकों की ओर से एसी बसें चलाई जा रही हैं। जबकि परिवहन निगम फिलहाल लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, आगरा, झांसी, गोरखपुर, आजमगढ़, अयोध्या, वाराणसी के लिए एसी बसों का संचालन कर रहा है। बता दें कि नए वर्ष से परिवहन निगम कई प्रमुख शहरों के लिए एसी की स्लीपर बसें संचालित करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited