Prayagraj: प्रयागराज में चला 'ऑपरेशन अजगर', सालों से गांव वाले जिस दहशत के थे शिकार वो खुद फंसा जाल में
Prayagraj : करारी के पुद्दू तालाब में कई वर्षों से एक अजगर ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ था। ग्रामीणों ने उसे कई बार देखा मगर उसे पकड़ने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। अजगर आए दिन ग्रामीणों के पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना रहा था। इलाके में अजगर का खौफ ऐसा कि तालाब कि ओर जाने की हिम्मत किसी में ना थी।
प्रयागराज के ग्रामीण इलाके में दहशत का पर्याय विशाल अजगर आया पकड़ में ,ग्रामीणों ने ली राहत की सांस। (सांकेतिक तस्वीर)
- बरसों से तालाब में अपना घर बनाए बैठा था 12 फीट का अजगर
- आए दिन ग्रामीणों के मवेशियों को बना रहा था अपना शिकार
- ग्रामीणों में अजगर का खौफ ऐसा कि तालाब की ओर जाने से डरते थे
इलाके में अजगर का खौफ ऐसा कि तालाब की ओर जाने की हिम्मत किसी में ना थी। आखिर लोगों ने अजगर से छुटकारा पाने का मंसूबा किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस व वन विभाग की टीम भी बिना किसी जुगाड़ के अजगर को पकड़ने में असफल रही। इसके बाद ग्राीमणों की सूझबूझ से जेसीबी बुलाई गई। इसके बाद तालाब में एक बड़ा गड्ढा खोदा गया। तब कहीं जाकर अजगर पकड़ में आया। 12 फीट लंबे विशालकाय अजगर को देखकर एक बारगी तो मौके पर मौजूद सभी लोगों की सांसे थम गईं। बाद में उसे एक बड़े बोरे में बंद कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया।
ऐसे आया पकड़ मेंग्रामीणों के मुताबिक कस्बे के तालाब में लंबे अरसे से अजगर अपना ठिकाना बनाए हुए था। वह तालाब से बाहर आकर पालतू मवेशियों व मुर्गियों व बतखों को अपना शिकार बनाता था। सोमवार को ग्रामीणों ने अजगर को तालाब के बाहर देखा। इसके बाद कई लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो भी बना लिया। हालांकि लोगों की मौजूदगी से घबराकर अजगर वापस अपने बिल में चला गया। इसके बाद पुलिस का सूचना दी गई। मौके पर आए करारी थाने के एसएचओ चंद्र भूषण मौर्य ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। डीएफओ ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। मगर बिना तैयारी के आई महकमे की टीम अजगर को रेस्क्यू नहीं कर पाई। बाद में ग्रामीणों ने रस्सी व बांस के सहारे अजगर को काबू में किया। इससे पहले तालाब में जेसीबी से गड्ढा खोदकर अजगर को बाहर निकाला गया। बाद में उसे एक बड़े बोरे में भरकर वन विभाग की टीम को सौंप दिया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं अजगर के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में तेज हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन, इटावा में 5 डिग्री तक लुढ़का पारा, 22 जनवरी को फिर आएगी बारिश
Weather Today: दिल्ली में बेईमान हुआ मौसम, कंपकंपा देने वाली सर्दी के बाद अब गर्मी का अहसास
Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड, पछुआ हवाएं चलने से गिरा तापमान, जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत
Muzaffarnagar: ट्रक से भिड़ंत के बाद कार बनी आग का गोला, हादसे में तीन लोग बुरी झुलसे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited