प्रयागराज: होली पर जा रहे हैं बाहर, जांच लें ट्रेनों का शेड्यूल, रेलवे ने बदले इन ट्रेनों के मार्ग

Prayagraj: देवबंद में प्री व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल संचालन प्रभावित रहेगा। इंटरलॉकिंग का काम 2 मार्च तक चलेगा। प्रयागराज से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 28 फरवरी को मेरठ तक ही जाएगी। इसके अलावा मुरादाबाद मंडल में चलने वाली 19 ट्रेनों का संचालन भी बाधित होगा। दूर दराज के लिए संचालित ट्रेनों को बदले गए मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों के संचालन में देरी होगी।

प्रयागराज रेलवे ने बदले कई ट्रेनों के मार्ग (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • प्रयागराज से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 28 फरवरी को मेरठ तक ही जाएगी
  • देवबंद में प्री व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल संचालन प्रभावित रहेगा
  • इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग का काम 2 मार्च तक चलेगा

Prayagraj: रेल में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए ये एक अहम खबर है। होली के त्योहार पर घर से ट्रेन में सफर पर निकलने की अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो ट्रेनों के पूरे शेड्यूल की पहले जानकारी कर लें। दिल्ली रेल मंडल के तहत देवबंद में प्री व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल संचालन प्रभावित रहेगा।

संबंधित खबरें

इंटरलॉकिंग का काम 2 मार्च तक चलेगा। प्रयागराज से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 28 फरवरी को मेरठ तक ही जाएगी। इसके अलावा मुरादाबाद मंडल में चलने वाली 19 ट्रेनों का संचालन भी बाधित होगा। दूर दराज के लिए संचालित ट्रेनों को बदले गए मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों के संचालन में देरी होगी।

संबंधित खबरें

इनका बदला मार्गरेलवे के वरिष्ठ डीसीएम सुधीर सिंह के मुताबिक, देवबंद-रुड़की प्रोजेक्ट के चलते देवबंद में 8 दिनों का ब्लाॅक लिया गया हैं। 2 मार्च तक चलने वाले इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए है। जबकि कुछ ट्रेनों को बीच में स्टाॅपेज कर चलाया जाएगा। जिसमें बांद्रा टर्मिनल ट्रेनों को निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-टपरी-शामली से चलाया जाएगा। वहीं उज्जैन के लिए ट्रेन मोदीनगर-मुजफ्फनगर, दिल्ली व इंदौर की ट्रेनें टपरी-शामली-शाहदरा-दिल्ली व कोच्चविली की ट्रेन अंबाला कैंट-पानीपत वाया नई दिल्ली होकर चलाई जाएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed