प्रयागराज: पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 1 तस्कर अरेस्ट, ऐसे हुई ये कार्रवाई

Prayagraj: यूपी एसटीएफ की टीम ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से प्रयागराज इलाके के शंकरगढ़ लाए जा रहे गांजे को बरामद कर एक आरोपी को अरेस्ट किया है। कार की घेराबंदी कर तलाशी ली तो एसटीएफ टीम को 90 किलो गांजे की बड़ी खेप मिली। पकड़े गए गांजे की इस समय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपए है। इसे सप्लाई करने की एवज में आरोपी को 50 हजार रुपए दिए गए थे।

प्रयागराज में यूपी एसटीएफ की टीम ने 45 लाख का गांजा पकड़ा, एक तस्कर अरेस्ट (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • यूपी एसटीएफ की टीम ने कार की घेराबंदी कर पकड़ा 90 किलो गांजा
  • पकड़े गए गांजे की कीमत इस समय करीब 45 लाख रुपए है
  • एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आरोपी प्रयागराज में सप्लाई करने वाला था गांजा

Prayagraj: यूपी एसटीएफ की टीम ने नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। टीम ने इनपुट मिलने पर छत्तीसगढ़ से प्रयागराज इलाके के शंकरगढ़ लाए जा रहे गांजे को बरामद कर एक आरोपी को अरेस्ट किया है। डीएसपी नवेंदू सिंह के मुताबिक एसटीएफ टीम को इनपुट मिला था कि, एक कार में छत्तीसगढ़ से नशे की बड़ी खेप प्रयागराज आने वाली है।

संबंधित खबरें

इसके बाद एक्टिव हुई टीम ने शंकरगढ़ इलाके में नाकाबंदी लगाई। इसके बाद नारीबारी क्षेत्र में रोड पर सामने से एक कार आती दिखाई दी। जिस पर टीम ने कार की घेराबंदी कर तलाशी ली तो सभी हैरान रह गए। कार में से एसटीएफ टीम को 90 किलो गांजे की बड़ी खेप मिली। डीएसपी के मुताबिक पकड़े गए गांजे की इस समय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपए है। वहीं एक तस्कर को भी टीम ने दबोचा है।

संबंधित खबरें

प्रयागराज में यहां होना था गांजा सप्लाईडीएसपी नवेंदु सिंह के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से गांजे की लाई गई ये खेप प्रयागराज में सप्लाई होने थी। एसटीएफ टीम की ओर से धरे गए आरेपी की शिनाख्त राजकिशोर निवासी कौशांबी के तौर पर हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, फिलहाल वह जगदलपुर बस्तर छत्तीसगढ़ में रहता है। टीम को पूछताछ में जानकारी मिली है कि, प्रयागराज में आरोपी पकड़ा गया गांजा रोहित निवासी कनैली जनपद प्रयागराज को देने जा रहा था। अब पुलिस पूछताछ के जरिए नशे के इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करने में जुटी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed