Prayagraj News: उमेश पाल के घर फेंका गया ज्वलनशील पदार्थ, बमबाजी की अफवाह से मचा हड़कंप, हिरासत में चार लोग
प्रयागराज में उमेश पाल के घर पर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिसके कारण घर के पिछले हिस्से में रखे कूड़े के ढ़ेर में आग लग गई और धुआं निकलने लगा। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।

उमेश पाल के घर में बमबाजी की अफवाह (फोटो साभार - ट्विटर)
Prayagraj Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में पिछले साल मारे गए वकील उमेश पाल के घर पर बम फेंकने की अफवाह से हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा घटना की जांच में पता चला कि किसी ने उनके घर में ज्वलनशील पदार्थ फेंका। जिसकी वजह से उनके घर के पिछले हिस्से में आग लग गई और धुआं उठने लगा। पुलिस ने इस मामले में उनके पड़ोसी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि धूमनगंज थाना में पाल के भतीजे रोहित पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उनके घर के पिछले हिस्से में कूड़े के ढेर में आग लग गई थी ।
जानवरों के पास फेंका ज्वलनशील पदार्थ
पुलिस उपायुक्त दीपक भूकर ने एक बयान में कहा, ‘‘आज 26 मार्च को उमेश पाल के भतीजे रोहित पाल ने सूचना दी कि उनके घर के पिछले हिस्से में, जहां जानवर बंधे थे, आग लग गई है और वहां से धुआं निकल रहा है । इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए धूमनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला कि जिस जगह पर जानवर बांधे जाते हैं और कूड़े का ढेर है, वहां किसी ने कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था।’’
पुलिस ने बम फेंकने की घटना का किया खंडन
भूकर ने कहा, ‘‘उनके द्वारा व्यक्त किए गए संदेह के आधार पर उनके पड़ोसी संजय पटेल और तीन अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।’’
उन्होंने कहा कि मीडिया में आई खबरों का खंडन किया और कहा कि बम फेंकने की कोई घटना नहीं हुई हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल की 2005 में हुई हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी, 2023 को प्रयागराज में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दिल्ली के स्वरूप नगर में दंपत्ति पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने के पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश के नीमच में गरजा बुलडोजर, 17 बीघा जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

महाराष्ट्र सरकार से मिली मंजूरी, अहिल्यादेवी स्मारक का 681 करोड़ से होगा उन्नयन

जोधपुर में बजरी माफिया का आतंक, कांस्टेबल को डंपर से कुचला; मौत

Delhi Metro: खुलकर नाचो पर मेट्रो में नहीं, DMRC ने रील्स मेकर को चेताया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited