Prayagraj Railway Update: ट्रेन पैसेंजर ध्यान दें! डेढ़ दर्जन ट्रेनें 3 माह के लिए निरस्त, एनसीआर रेलवे ने बताई ये वजह

Prayagraj Railway Update: एनसीआर रेलवे गुरुवार से आगामी 3 माह तक डेढ़ दर्जन ट्रेनों के पहिए थामने की तैयारी में है। रेलवे की ओर से इसकी वजह कोहरा होना बताया जा रहा है। ट्रेनों के निरस्त होने के चलते पूर्व योजना के मुताबिक, रिजर्वेशन करवाने वाले करीब 5 हजार पैसेंजर्स के सामने समस्या खड़ी हो गई है। अब उन्हें अपने टिकट कैंसिल करवाने पड़ेंगे। प्रयागराज जंक्शन एवं उत्तर मध्य रेलवे के तमाम रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली 26 ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं।

Prayagraj News

प्रयागराज रेल मंडल ने की 3 महीने के लिए डेढ़ दर्जन ट्रेनें निरस्त (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • प्रयागराज रेल मंडल के तहत रेलवे ने की डेढ़ दर्जन ट्रेनें निरस्त
  • एनसीआर रेलवे की ओर से कई ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए
  • 5 हजार रेल यात्रियों ने करवाए अपने रिजर्वेशन टिकट रद्द

Prayagraj Railway Update: संगम नगरी प्रयागराज के लोगों के लिए ये खबर चौंकाने वाली हो सकती है। हालांकि सर्दी अभी पूरी तरह नहीं आई है। इसके बाद भी एनसीआर रेलवे गुरुवार से आगामी 3 माह तक डेढ़ दर्जन ट्रेनों के पहिए थामने की तैयारी में है। रेलवे की ओर से इसकी वजह कोहरा होना बताया जा रहा है।

ट्रेनों के निरस्त होने के चलते पूर्व योजना के मुताबिक, रिजर्वेशन करवाने वाले करीब 5 हजार पैसेंजर्स के सामने समस्या खड़ी हो गई है। अब उन्हें अपने टिकट कैंसिल करवाने पड़ेंगे। वहीं शादियों का सीजन होने के कारण इसका असर अन्य ट्रेनों पर पड़ेगा। उनमें एकाएक यात्री भार बढ़ जाएगा। अब ट्रेन पैसेंजर्स के सामने एक बड़ी समस्या यह भी है कि, अपने टिकट कैंसिल करवाने के बाद उन्हें दूसरी ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे है। इससे लोगों में खासी नाराजगी व्याप्त है।

लाखों खर्च फिर भी कोहरा रेलवे के लिए मुसीबतएनसीआर रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। जिसमें ट्रेन संख्या 12873 हटिया -आनंद विहार, ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया, ट्रेन संख्या 14217/14218 चंडीगढ़ -प्रयागराज संगम ऊंचाहार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14005/14006 लिच्छवी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22197/22198 वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें इस सूची में हैं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, निरस्त की गई ट्रेनों के अलावा प्रयागराज जंक्शन एवं उत्तर मध्य रेलवे के तमाम रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली 26 ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं। इसका सीधा मतलब अब ये है कि, जो ट्रेनें प्रतिदिन चल रही हैं, उनमें से कुछ ट्रेनें इस अवधि में सप्ताह में 3 से 4 दिन ही चलेंगी। जिसमें अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़, छपरा-दुर्ग सारनाथ आदि हैं। बता दें कि, कोहरे से निपटने के लिए रेलवे की ओर से सर्दियों में लाखों रुपये खर्च कर तमाम तैयारियां की जाती हैं। हाल ही में उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने दावा किया था कि, कोहरे से निपटने के लिए 978 ट्रेनों के इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाई गई हैं। जिसके कारण लोको पॉयलट को सिग्नल और ट्रैक के क्लीयरिंग के संकेत डेढ़ किमी दूरी से पहले से ही मिलने लगते हैं। रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में प्रयागराज मंडल में 850 सहित झांसी में 558 वं आगरा मंडल के 376 रेल इंजनों में फॉग डिवाइस लगी हुई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited