Prayagraj: नए भारत का नया रेलवे स्टेशन बनेगा प्रयागराज स्टेशन, 790 करोड़ से विकसित की जाएंगी सुविधाएं

Prayagraj Railway Update: प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल एवं ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की ही योजना थी। इन तीनों ही स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए निविदाएं भी जारी की जा चुकी है। इसमें प्रयागराज व ग्वालियर के लिए निविदा का आवंटन भी किया जा चुका है। रिडवलपमेंट का खाका आगामी वर्ष 2060 तक की अनुमानित क्राउड के मद्देनजर किया जाएगा।

संगम नगरी प्रयागराज के रेलवे स्टेशन की 790 करोड़ से बदलेगी तस्वीर (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • प्रयागराज के रिडवलपमेंट पर खर्च होंगे 790 करोड़
  • वैश्विक स्तर की सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार
  • रेलवे एनसीआर के कुल 17 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

Prayagraj Railway Update: संगम नगरी प्रयागराज के लोगों के लिए अच्छी खबर ये है कि, अब यहां के रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलने वाली है। जिसके लिए रेलवे 790 करोड़ रुपए खर्च कर इसे आधुनिक बनाएगा। इसके अलावा यहां पर वैश्विक स्तर की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। बता दें कि, नए भारत के नए रेलवे स्टेशन योजना के तहत प्रयागराज, ग्वालियर व कानपुर समेत उत्तर मध्य रेलवे एनसीआर के कुल 17 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा।

जिसके तहत रेल में सफर करने वाले पैसेंजर्स को विश्व स्तर की सुविधाएं मिल सकेंगी। एनसीआर मुख्यालय पर महाप्रबंधक सतीश कुमार ने सभी 17 स्टेशनों के पुनर्विकास की घोषणा की है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल एवं ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की ही योजना थी। इन तीनों ही स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए निविदाएं भी जारी की जा चुकी है। इसमें प्रयागराज व ग्वालियर के लिए निविदा का आवंटन भी किया जा चुका है।

ये सुविधाएं डेवलप की जाएंगी

रेलवे की ओर से रिडवलपमेंट का खाका आगामी वर्ष 2060 तक की अनुमानित क्राउड के मद्देनजर किया जाएगा। हालांकि अभी निर्माण इस सलीके से किया जाएगा कि, बाद में जरूरत पड़ने पर बिना किसी बाधा के इन पर बाद में और निर्माण किया जा सके। आधुनिक सुविधाओं की अगर बात करें तो जरूरत के मुताबिक, एफओबी निर्माण के अलावा, स्टेशन पर हालनुमा परिसर, रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, पार्सल ऑफिस आदि बनेगा। इसके अलावा हर एफओबी और प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए एस्केलेटर व लिफ्ट लगेंगी। वहीं ग्रीन बिल्डिंग प्रमाण, रेन हार्वेसटिंग सिस्टम, दिव्यांग फ्रेंडली भवन, रूफ टॉप सोलर पैनल व मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था होगी।

End Of Feed