Prayagraj: करोड़पति बनने के चक्कर में पहुंचा जेल, ऑनलाइन गेमिंग के करोड़ों रुपए भेज दिए दुबई, ऐसे आया पकड़ में

Prayagraj: ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों से ठगी करने वाले मदरा भगनपुर इलाके के गांव मेजा खास निवासी कृष्णा अवतार सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर उनका ऑनलाइन अकाउंट खुलवाता था। इसके बाद दुबई में बैठे अपने आका के कहने पर उन खातों में ऑनलाइन गेमिंग से आए करोड़ों रुपए क्रिप्टो करेंसी में बदलकर अन्य आरोपी के वॉलेट में ट्रांसफर करवा देता था।

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा करोड़ों की हेराफेरी के खुलासे की जानकारी देते हुए

मुख्य बातें
  • लोगों को कमिश्नर का झांसा देकर जाल में फंसाता था
  • दुबई में बैठे आरोपी के इशारे पर रकम करता था ट्रांसफर
  • करोड़पति बनने के चक्कर में गया सलाखों के पीछे

Prayagraj: प्रयागराज पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों से ठगी करने वाले एक नटवरलाल को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक जॉर्ज टाउन थाने और साइबर सेल को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी करने की शिकायत मिली थी। जिस पर जॉर्ज टाउन थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने मदरा भगनपुर इलाके के गांव मेजा खास निवासी कृष्णा अवतार सिंह को गिरफ्तार किया है।

आरोपी बीएससी और बीसीए किया हुआ है व कंप्यूटर में एक्सपर्ट है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान दुबई में रहने वाले जय नाम के एक व्यक्ति से हुई। पुलिस आयुक्त के मुताबिक पूछताछ में आरोपी से हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी कृष्णा भोले-भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर उनका ऑनलाइन अकाउंट खुलवाता था। इसके बाद दुबई में बैठे अपने आका के कहने पर उन खातों में ऑनलाइन गेमिंग से आए करोड़ों रुपए क्रिप्टो करेंसी में बदलकर आरोपी के वॉलेट में ट्रांसफर करवा देता था। पुलिस आरोपी के खिलाफ अवैध ब्लैक मनी का मामला दर्ज किया है। वहीं अब हवाला व आतंकी फंडिंग जैसे बिंदूओं पर जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

10 दिन में किए करोड़ों ट्रांसफर

End Of Feed