प्रयागराज : राहत भरी खबर ! संगम नगरी को होली पर मिली 176 अतिरिक्त बसें, कई शहरों का सफर होगा आसान, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

Prayagraj: शनिवार से 176 अतिरिक्त बसें संचालित करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि, ये अतिरिक्त बसें प्रयागराज के 9 रूटों पर स्थित शहरों के पैसेंजर्स को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी। रेल में सफर करने वाले पैसेंजर्स को भी रेलवे ने राहत दी है। होली पर मुंबई की ओर से बड़ी तादाद में लोग अपने घरों की ओर लौटेंगे। इन्हीें लोगों की सुविधा को लेकर ट्रेन संख्या-04115/04116 का संचालन 6 से 21 मार्च तक किया जाएगा।

प्रयागराज से कई शहरों के लिए होली पर चलेगी 176 अतिरिक्त बसें (फाइल फोटो )

मुख्य बातें
  • प्रयागराज से 9 शहरों के लिए चलेंगी 176 अतिरिक्त बसें
  • होली पर्व को देखते हुए परिवहन विभाग के किए खास इंतजाम
  • रेलवे ने भी पैसेंजर्स को दी राहत संचालित होगी होली स्पेशल ट्रेन
Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज के लोगों के लिए ये एक राहत भरी खबर है। यूपी रोडवेज की ओर से होली के त्योहार को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। होली पर्व पर लोगों को बस से सफर कर अपने घर जाने की राह सुगम करने को लेकर परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।
संबंधित खबरें
महकमे के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार से 176 अतिरिक्त बसें संचालित करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि, ये अतिरिक्त बसें प्रयागराज के 9 रूटों पर स्थित शहरों के पैसेंजर्स को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बसों में लगातार बढ रही भीड़ व यात्रियों को राहत देने के चलते ये निर्णय किया गया है। जिसके चलते लोग त्योहार के मौके पर आसानी से अपने घर जा सकेंगे।
संबंधित खबरें

इन मार्गों पर दौड़ेंगी आज से बसें

परिवहन विभाग के रिजनल मैनेजर एमके त्रिवेदी के मुताबिक, कुल 176 अतिरिक्त बसों का संचालन शनिवार से शुरू हो गया है। जिसमें सबसे ज्यादा बसें प्रयागराज से रायबरेली होते हुए लखनऊ मार्ग तक चलेंगी। वहीं प्रयागराज-जौनपुर, गोरखपुर मार्ग पर भी अधिक बसें चलेंगी। इसी प्रकार प्रयागराज से अयोध्या, प्रयागराज से वाराणसी मार्ग, प्रयागराज से मीरजापुर मार्ग व प्रयागराज से लखनऊ होकर दिल्ली जाने के लिए भी 9 बसें चलाई जा रही हैं। रिजनल मैनेजर के मुताबिक इन रूटों पर सबसे अधिक यात्री भार रहता है, इसलिए इन रूटों पर अधिक संख्या में बसों को संचालन किया जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed