Prayagraj Republic Day 2023: संगम के तीरे पर दिखी देशभक्ति, पांडालों में लहराए तिरंगे, लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी

Prayagraj Republic Day 2023: संगम के तीरे पर बसी तंबुओं की नगरी में आस्था और देशभक्ति के रंग का अनूठा मिश्रण दिखा। रिपब्लिक डे व वसंत पंचमी का एक साथ संयोग बना तो प्रमुख पंडालों और शिविरों में वंदे मातरम के उद्घोष के साथ तिरंगा भी फहराया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर गंगा के तट से धर्म अध्यात्म सहित राष्ट्र प्रेम का संदेश दुनिया को देने के लिए संत समाज एकत्रित हुआ।

मुख्य बातें
  • 75 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई वसंत पंचमी पर श्रद्धा की डुबकी
  • संगम के तीरे पर बही देशभक्ति के संदेश की बयार
  • साधु-संतों ने किया अपने शिविरों में ध्वजारोहण


Prayagraj Republic Day 2023: प्रयागराज में इस बार माघ मेले में गुरुवार को संगम के तीरे पर बसी तंबुओं की नगरी में आस्था और देशभक्ति के रंग का अनूठा मिश्रण दिखा। रिपब्लिक डे व वसंत पंचमी का एक साथ संयोग बना तो जहां एक और त्रिवेणी में लाखों ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं प्रमुख पंडालों और शिविरों में वंदे मातरम के उद्घोष के साथ तिरंगा भी फहराया गया। बता दें कि, गुरुवार को अल सुबह से ही श्रद्धालु संगम के तीरे जुटने शुरू हो गए थे। जिसमें स्नान व पुण्य के दान का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। गौरतलब है कि, माघ मेले के चौथे स्नान पर्व वसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई।

75 लाख श्रद्धालुओं के स्नान का दावावसंत पंचमी के स्नान पर्व को लेकर माघ मेला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। वहीं प्रशासन की ओर से करीब 75 लाख श्रद्धालुओं के इस बार वसंत पंचमी पर स्नान का दावा किया गया है। करीब ढाई हजार बीघे में बसाई गई टेंट सिटी को 3 जोन और 7 सेक्टरों में बांटा गया है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए 8 किमी की परिधि में 6 स्नान घाट बनाए गए। कुम्भ मेले की ही तर्ज पर स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग, जाल और घाटों पर रेत भरकर बोरियां लगाई गई। इसके साथ ही स्नान के बाद घाटों पर निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास तरह की घास भी बिछाई गई। महिलाओं के लिए सैकड़ों की संख्या में स्नान घाटों पर चेंजिंग रूम भी बनाए गए। बसंत पंचमी के स्नान पर्व को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए व मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन नियम भी लागू किया।

देश की सलामती के लिए की प्रार्थनागुरुवार को रिपब्लिक डे की धूम संगम के तीरे पर बसी टेंट सिटी में भी दिखी। माघ मेले में पहुंचे साधु संतों ने अपने शिविरों में रिपब्लिक डे पर ध्वजारोहण कर देश प्रेम का संदेश दिया है। साधु संतो के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के मौके पर गंगा के तट से धर्म अध्यात्म सहित राष्ट्र प्रेम का संदेश दुनिया को देने के लिए यहां संत समाज एकत्रित हुआ है। दंडी बाड़ा के महंत महेशाश्रम के मुताबिक, इस वर्ष राष्ट्र कल्याण की मां गंगा से कामना कर देश में खुशहाली के लिए ध्वजारोहण किया है।

End Of Feed