Road Accident: प्रयागराज में गम में बदली शादी की खुशियां, भीषण हादसे में भाई-बहन और मां की मौत

Prayagraj Road Accident:प्रयागराज में शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार बहन भाई और मां को एक तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। तीनों की मौत हो गई। वहीं, शादी की खुशियां भी मातम में बदल गईं। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रयागराज में दर्दनाक हादसा

मुख्य बातें
  • प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, डंपर ने बाइक को मारी टक्कर
  • हादसे में बाइक सवार भाई-बहन और मां की मौत
  • शादी में शामिल होने बाइक से जा रहे थे तीनों

Prayagraj Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब तीन लोगों की मौत एक सड़क हादसे में हो गई। मरने वाले एक ही परिवार के थे। परिवार में भाई-बहन और मां की मौत से कोहराम मच गया। दरअसल, प्रयागराज में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर प्रयागराज से कौशांबी अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान डंपर ने बाइक को टक्कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड और अन्य कागजात के जरिए शवों की शिनाख्त की। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले के झलवा की रहने वाली साधना देवी अपने बेटे दिव्यम और बेटी ज्योति के साथ ट्रिपल आईटी के समीप स्थित वसुधा विहार कॉलोनी में रह रही थीं। साधना के पति दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। शुक्रवार की रात साधना अपने दोनों बच्चों के साथ एक ही बाइक पर कौशांबी के मकनपुर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं।

शादी में शामिल होने जा रहे थे तीनोंपुलिस ने बताया कि साधना का बेटा दिव्यम बाइक चला रहा था। जैसे ही वह धूमनगंज थाना इलाके के पीपल गांव के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों डंपर के नीचे आ गए। बताया जा रहा है कि डंपर की रफ्तर बहुत तेज थी, जैसे ही टक्कर लगी, डंपर तीनों को कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसे के बाद जब तक लोग मौके पर पहुंचते और लेकिन तब तक तीनों की मौत चुकी थी। वहीं शादी वाले परिवार में भी हादसे ही सूचना पर गम छा गया।

End Of Feed