Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका

Prayagraj: महाकुंभ से पहले प्रयागराज में एक खास पार्क का उद्घाटन किया गया है। जिसे देखने भारी संख्या में लोग जा रहे हैं। प्रयागराज में बने शिवालय पार्क में एक स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ कई समुद्र मंथन और विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की कला और संस्कृति देखने को मिलेगी।

प्रयागराज का शिवालय पार्क

Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी से हो गया है। यह 12 पूर्ण कुंभ को मिलाकर 144 साल में लगने वाला महाकुंभ है। इसमें 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है। यहां देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। इस भव्य समागम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई तैयारी की हुई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयागराज में एक खास पार्क का उद्घाटन महाकुंभ शुरू होने से पहले किया जा चुका है। बता दें कि इस पार्क का उद्घाटन हुए 1 महीने से अधिक का समय हो गया है। इस दौरान यहां 1.50 लाख से अधिक लोग जा चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या खास है प्रयागराज के इस पार्क में जो लोगों की यहां भीड़ लग रही है। तो बता दें कि यह इकलौता पार्क है, जहां आपको देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक साथ एक स्थान पर हो सकते हैं। इस पार्क का नाम शिवालय पार्क है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -

12 ज्योतिर्लिंग वाला खास पार्क

प्रयागराज में बना शिवालय पार्क देश का पहला ऐसा पार्क है जहां 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते हैं। इतना ही नहीं इस पार्क में समुद्र मंथन, नंदी स्ट्रैचू के साथ सभी 27 नक्षत्रों के बारे में भी विस्तार से जानने का मौका मिलेगा। इसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कला, संस्कृति और सभ्यता एक साथ देखने को मिलती है। शिवालय पार्क की खूबसूरती और कला की धूम सोशल मीडिया तक मची हुई है।

शिवालय पार्क की टिकट

प्रयागराज के शिवालय पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन और समुद्र मंथन के अलौकिक दृश्य को देखने के लिए पर्यटकों को टिकट लेनी होगी। यहां प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत मात्र 50 रुपये है। लेकिन शनिवार और रविवार यानी वीकेंड पर इसकी कीमत 100 रुपये प्रति व्यक्ति है। बता दें कि उद्घाटन के बाद से मात्र 25 दिनों में शिवालय पार्क में 1 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है।

End Of Feed