Prayagraj: प्रयागराज एसटीएफ को बड़ी सफलता, शंकरगढ़ से दबोचा एटीएम क्लोनिंग गिरोह

Prayagraj: प्रयागराज एसटीएफ को एटीएम कार्ड की क्‍लोनिंग कर लोगों का बैंक अकाउंट खाली करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 38 डेबिट कार्ड, 16 हजार नकद व क्‍लोनिंग तैयार करने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए है।

Prayagraj News

शंकरगढ़ से दबोचा एटीएम क्लोनिंग गिरोह।

मुख्य बातें
  • प्रयागराज के अलावा दूसरे राज्‍यों में वारदात करता था यह गिरोह
  • लोगों को झांसा देकर उनके एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते आरोपी
  • आोपियों के पास से मिला 38 डेबिट कार्ड, 16 हजार नकद व अन्‍य सामान

Prayagraj: एटीएम कार्ड की क्‍लोनिंग कर लोगों का बैंक अकाउंट खाली करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने में प्रयागराज एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 38 डेबिट कार्ड, 16 हजार नकद व क्‍लोनिंग तैयार करने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किया है। एसटीएफ के अनुसार पकड़े गए चारों बदमाश प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस टीम इन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह ने इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने इन आरोपियों को गुप्‍त सूचना के आधार पर शंकरगढ़ के रामभवन चौराहे के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ के बाहर से गिरफ्तार किया। ये आरोपी वहां पर वारदात को अंजाम देने के फिराक में पहुंचे थे। इन आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल, आधार व दो बाइक भी बरामद की गई है।

आरोपियों ने पूछताछ में किया 70 से ज्‍यादा वारदातों का खुलासा

पुलिस के अनुसार इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ये प्रयागराज के अलावा राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में भी वारदात को अंजाम देने थे। यह अंतरराज्यीय गिरोह ग्रामीण परिवेश के भोले-भाले लोगों को झांसा देकर उनके कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते हैं और फिर उसके बैंक अकाउंट में मौजूद सारे पैसे निकाल लेते। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने अब तक 70 से ज्‍यादा वारदात की बात स्‍वीकार्य की है। इसमें से करीब एक दर्जन वारदात प्रयागराज में अंजाम दिया। बीते 6 अक्तूबर को इन आरोपियों ने मप्र के रीवा जिले में इसी तरह एक बुजुर्ग के खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए थे। ये आरोपी इसी तरह की ठगी करने के लिए शंकरगढ़ के एटीएम पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। डिप्टी एसपी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कराकर आरोपियों को शंकरगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited