नवरात्रे से पहले माता के भक्तों को बड़ी सौगात, प्रयागराज से वैष्णो देवी के लिए सीधी ट्रेन; जानें शेड्यूल

Prayagraj News: प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन से माता वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन शुरू हो गई है। ट्रेन का उद्घाटन आज गुरुवार को फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। आइए जानें ट्रेन की शेड्यूल-

प्रयागराज से वैष्णो धाम कटरा के लिए सीधी ट्रेन ( Photo-Meta AI)

Prayagraj News: माता वैष्णो देवी धाम के लिए आज प्रयागराज के सूबेदारगंज से सीधी ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई है। ट्रेन क उद्घाटन गुरुवार को फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि आज पूरे प्रयाग वासियों के लिए बहुत शुभ दिन है। माता वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन की काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी वो आज पूरी हुई। ट्रेन रोजाना दोपहर 3:20 बजे से माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:35 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

प्रयागराज से कटरा के लिए सीधी ट्रेन

पूर्व में यहां के लोगों को पहले दिल्ली जाना पड़ता था और वहां काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से वैष्णो देवी धाम कटरा के लिए सीधी ट्रेन प्रारंभ होने से आसपास के जनपद के लोगों को भी लाभ होगा और यहां से लोग सीधे कटरा जाकर माता वैष्णो देवी का दर्शन कर सकेंगे।

End Of Feed