Prayagraj News: प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर बेकाबू ट्रक टोल प्लाजा कर्मचारी को रौंदकर भागा, कौशांबी पुलिस ने घेरकर पकड़ा

Prayagraj News: प्रयागराज-वाराणसी हाईवे स्थित हंडिया टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक एक कर्मचारी को रौंदकर भाग निकला। जिसे घेराबंदी करके कौशांबी पुलिस ने कोखराज के पास पकड़ लिया। अचानक से हुई इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। हालांकि पुलिस की तत्परता से आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया गया।

प्रयागराज-वाराणसी हाईवे टोल प्लाजा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • प्रयागराज-वाराणसी हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर ट्रक ने एक कर्मचारी को रौंदा
  • हंडिया पुलिस ने हाईवे के अन्य थानों को किया अलर्ट, कौशांबी पुलिस ने पकड़ा
  • कानपुर जाने वाली लेन के बाहर खड़े होकर वाहनों को हटवा रहा था कर्मचारी

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज हंडिया कोतवाली क्षेत्र में प्रयागराज-वाराणसी हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक एक टोल कर्मचारी को रौंदकर भाग निकला। जिसे कौशांबी पुलिस ने घेराबंदी कर कोखराज के पास पकड़ लिया। इस घटना के बाद टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं साथी कर्मचारियों समेत आस-पास के लोग और राहगीर एकत्रित हो गए। अन्य कर्मचारी घायल को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

संबंधित खबरें

फिरोजाबाद जिले के उरावर का निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र पुरुषोत्तम वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर हंडिया स्थित टोल प्लाजा में विंडो मैन के पद पर तीन वर्ष से कार्यरत था। बुधवार की शाम लगभग सात बजे कर्मचारी वाराणसी से कानपुर जाने वाली लेन के बाहर खड़े होकर वाहनों को हटवा रहा था। इसी समय एक अनियंत्रित ट्रक उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया। वीरेंद्र को ट्रक की चपेट में आता देख टोल प्लाजा के अन्य कर्मचारी बदहवास हो गए। कर्मचारियों ने घायल वीरेंद्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इसी बीच ट्रक लेकर ड्राइवर वहां से भाग निकला।

संबंधित खबरें

पुलिस ने ऐसे लिए एक्शन, आरोपी को पकड़ा

संबंधित खबरें
End Of Feed