Prayagraj Weather Update: आज संभलकर निकलें घर से बाहर, पड़ने जा रही है कड़ाके की ठंड

Prayagraj Weather Update: उत्तर के पहाड़ों से आ रही सर्द हवा लोगों को सताएगी। कोहरे के चलते धूप नहीं निकलने से दिन में मौसम बेहद सर्द रहेगा। ठंड इस कदर बढ़ेगी कि दिन और रात के तापमान में फासला कम हो जाएगा। तापमान में गिरावट के साथ ही गलन वाली ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। गंगा में बसने वाले घड़ियालों को भी सर्दी परेशान कर रही है। जिसके चलते घड़ियाल धूप सेकने के लिए नदी से बाहर निकलकर तटीय गर्म मिट्टी की ओर कूच कर रहे हैं।

प्रयागराज इलाके में गंगा किनारे धूप का आनंद लेते हुए गंगाई घड़ियाल। ( फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • नए साल में सर्द हवाएं इलाके में ठंड बढ़ाएंगी
  • कई दिनों तक इलाका कोहरे के आगोश में रहेगा
  • सर्दी से परेशान घड़ियाल भी अब धूप सेकने नदी से बाहर निकल रहे

Prayagraj Weather Update: संगम नगरी में नए साल के मौके पर कड़ाके की ठंड बढ़ने के कयास हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गत कई दिनों से तापमान में चल रहा उतार-चढ़ाव अब थमेगा व 3 से 4 दिनों तक इलाका लगातार कोहरे के आंचल में रहेगा।

संबंधित खबरें

उत्तर के पहाड़ों से आ रही सर्द हवाएं लोगों को सताएंगी। कोहरे के चलते धूप नहीं निकलने से दिन में मौसम बेहद सर्द रहेगा। यही वजह है कि, पारा नीचे की ओर लुढ़केगा। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र कुमार राय के मुताबिक ठंड इस कदर बढ़ेगी कि दिन और रात के तापमान में फासला कम हो जाएगा। तापमान में गिरावट के साथ ही गलन वाली ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। नए साल में माघ मेला भी है, ऐसे में मेले में स्नान के लिए आने वाले लोगों को सर्दी सताएगी।

संबंधित खबरें

अब आगे क्या ?मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के बड़े इलाके में एक जनवरी से शीतलहर चलने का अनुमान है। जिसका दो से तीन जनवरी तक असर प्रयागराज सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा। कोल्ड वेव के चलते तापमान 20 डिग्री से नीचे जा सकता है। इलाके में कई दिनों तक घना कोहरा छाए रहने के भी आसार हैं। बता दें कि शनिवार को प्रयागराज में अधिकतम 26.3 व न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं आने वाले दिनों में तापमान नीचे की ओर खिसकेगा, जिससे गलन वाली ठंड बढ़ेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed