Prayagraj Weather Update: संगम नगरी में डरा रही कड़ाके की ठंड, गुरुवार को भी राहत की नहीं उम्मीद

Prayagraj Weather Update:बर्फीली हवाओं के चलते संगम नगरी प्रयागराज कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला अगले साल जनवरी के फर्स्ट वीक तक चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को भी तीखी सर्दी से राहत के फिलहाल आसार नहीं लग रहे। सर्दी के कहर बरपा रहे आंकड़ों के बीच बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए माघ मेले में सर्दी से निपटना कड़ी चुनौती होगा।

प्रयागराज में कड़ाके की सर्दी बनी चुनौती। फाइल फोटो

मुख्य बातें
  • बर्फीली हवाओं ने संगम नगरी में बढाई कड़ाके की ठंड
  • सर्दी के कारण प्रदेश के कई शहर कोहरे से लिपटे रहे
  • 7 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रहेगा

Prayagraj Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते संगम नगरी प्रयागराज कड़ाके की ठंड की चपेट में है। वर्तमान में 3.41 प्रतिकिमी की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं की गति बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला अगले साल जनवरी के फर्स्ट वीक तक चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक संगम नगरी में बुधवार को अधिकतम तापमान 23.2 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक गुरुवार को भी तीखी सर्दी से राहत के फिलहाल आसार नहीं लग रहे। वेदर एक्सपर्ट्स के मुताबिक यूपी और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कम तापमान, हाई मॉस्चर और स्थिर हवाओं के बीच घने कोहरे की एक परत बनी हुई है। जिसके चलते यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सर्दी के कहर बरपा रहे आंकड़ों के बीच बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए माघ मेले में सर्दी से निपटना कड़ी चुनौती होगा।

ये रहा प्रमुख शहरों का तापमानबर्फीली हवाओं के लगातार हमले के कारण कई शहरों का पारा खिसक कर 20 डिग्री से भी नीचे आ गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को गोरखपुर में 17.6, बहराइच में 13.4 व बरेली में 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा। बता दें कि मौजूदा समय में संगम नगरी में माघ मेले की तैयारियां पूरे परवान पर हैं।

End Of Feed