Prayagraj Weather Update: संगम नगरी में गलन वाली सर्दी के तीखे तेवर जारी, सोमवार को तापमान कम होने का अनुमान

Prayagraj Weather Update: तेज गति से बह रही बर्फीली हवाओं के चलते संगम नगरी प्रयागराज में मौसम के तेवर तेज कर दिए हैं। हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान गिर कर 10 डिग्री सेल्सियस हो गया है। जबकि अधिकतम तापमान फिलहाल 23 डिग्री पर स्थिर है।

Prayagraj Weather Update

प्रयागराज में बर्फीली हवाएं ढा रही कहर (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बर्फीली हवाओं के चलते प्रयागराज में मौसम के तेवर तेज
  • लोग अलाव के सहारे कड़ाके की सर्दी से कर रहे बचाव
  • सोमवार से न्यूनतम पारा 8 से 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

Prayagraj Weather Update: देश के उत्तरी इलाकों के पहाड़ों से मैदानी भूभाग की ओर तेज गति से बह रही बर्फीली हवाओं के चलते संगम नगरी प्रयागराज में मौसम के तेवर तेज कर दिए हैं। संगम के तीरे पर तेज हवा चलने के साथ ही हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान गिर कर 10 डिग्री सेल्सियस हो गया है। जबकि अधिकतम तापमान फिलहाल 23 डिग्री पर स्थिर है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक नए साल में सोमवार से न्यूनतम पारा 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

यही वजह है कि, आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड लोगों को और सताएगी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हेड ऑफ डिपार्टमेंट भूगोल प्रो. ए आर सिद्दीकी के मुताबिक संगम नगरी व इसके आसपास के इलाकों में प्रचंड सर्दी के बढ़ने के पीछे की वजह पहाड़ों में भारी हिमपात होना है। जिसके चलते बर्फीली हवाएं इस ओर आने के कारण यहां का मौसम सर्द बना हुआ है। प्रो. सिद्दी के मुताबिक नए साल के मौके पर कड़ाके की ठंड अपने पूरे चरम पर रहेगी। लोग गर्म पेय पदार्थों व अलाव से सहारे कड़ाके की सर्दी से बचाव कर रहे हैं।

इस वजह से सताती हैं बर्फीली हवाएं

प्रो. ए आर सिद्दीकी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते जब भी पहाड़ी इलाकों में हिमपात होता है, तो कोल्ड वेवज बहने लगती हैं। प्रो. के मुताबिक बड़े पैमाने पर नमी से भरी बर्फीली हवाएं पहाड़ों से होकर मैदानी इलाकों की ओर आती हैं। वहीं मैदानी इलाकों में टेंपरेचर ज्यादा होता है व धूप खिली रहती है। बर्फीली हवाओं के धूप से कनेक्ट होते ही मैदानी इलाकों की गर्म हवाएं ऊपर की ओर उठने लगती हैं। जिसके चलते एकाएक सर्दी का प्रकोप बढ़ जाता है। फिलहाल संगम नगरी के आसपास के इलाकों में कोहरे का प्रकोप रहने की संभावना है, जबकि धूप निकली रहेगी।

अब आगे क्या

मौसम विभाग के मुताबिक संगम नगरी में गुरुवार के बाद आने वाले दिनों में तापमान में उतार- चढ़ाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। महकमे की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम 24 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं शनिवार को अधिकतम 25 व न्यूनतम 10 डिग्री, रविवार को अधिकतम 23 व न्यूनतम 9 डिग्री, सोमवार को अधिकतम 23 व न्यूनतम 9 डिग्री, मंगलवार को अधिकतम 23 व न्यूनतम 9 डिग्री और बुधवार को अधिकतम 22 व न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited