Prayagraj Weather Update: संगम नगरी में गलन वाली सर्दी के तीखे तेवर जारी, सोमवार को तापमान कम होने का अनुमान

Prayagraj Weather Update: तेज गति से बह रही बर्फीली हवाओं के चलते संगम नगरी प्रयागराज में मौसम के तेवर तेज कर दिए हैं। हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान गिर कर 10 डिग्री सेल्सियस हो गया है। जबकि अधिकतम तापमान फिलहाल 23 डिग्री पर स्थिर है।

प्रयागराज में बर्फीली हवाएं ढा रही कहर (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • बर्फीली हवाओं के चलते प्रयागराज में मौसम के तेवर तेज
  • लोग अलाव के सहारे कड़ाके की सर्दी से कर रहे बचाव
  • सोमवार से न्यूनतम पारा 8 से 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

Prayagraj Weather Update: देश के उत्तरी इलाकों के पहाड़ों से मैदानी भूभाग की ओर तेज गति से बह रही बर्फीली हवाओं के चलते संगम नगरी प्रयागराज में मौसम के तेवर तेज कर दिए हैं। संगम के तीरे पर तेज हवा चलने के साथ ही हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान गिर कर 10 डिग्री सेल्सियस हो गया है। जबकि अधिकतम तापमान फिलहाल 23 डिग्री पर स्थिर है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक नए साल में सोमवार से न्यूनतम पारा 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

यही वजह है कि, आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड लोगों को और सताएगी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हेड ऑफ डिपार्टमेंट भूगोल प्रो. ए आर सिद्दीकी के मुताबिक संगम नगरी व इसके आसपास के इलाकों में प्रचंड सर्दी के बढ़ने के पीछे की वजह पहाड़ों में भारी हिमपात होना है। जिसके चलते बर्फीली हवाएं इस ओर आने के कारण यहां का मौसम सर्द बना हुआ है। प्रो. सिद्दी के मुताबिक नए साल के मौके पर कड़ाके की ठंड अपने पूरे चरम पर रहेगी। लोग गर्म पेय पदार्थों व अलाव से सहारे कड़ाके की सर्दी से बचाव कर रहे हैं।

इस वजह से सताती हैं बर्फीली हवाएं

End Of Feed