प्रयागराज: ये क्या! महज 10 फीट जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल, 6 साल के मासूम को चाचा ने मार डाला

Prayagraj: बड़े भाई ने घर के हिस्से में 10 फीट जमीन ज्यादा ले ली तो छोटा भाई नाराज हो गया। इसके बाद आरोपी चाचा ने हैवानियत दिखाते हुए 6 साल के मासूम को कब्रिस्तान ले जाकर चापड़ से गला रेत मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने खून से सनी अपनी पैंट खेत में फेंक दी। पुलिस के श्वान ने पैंट सूंघ कर चाचा को पकड़वाया।

प्रयागराज में हैवान बनें चाचा ने 6 साल के भतीजे का गला रेत दिया (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 10 फीट जमीन ज्यादा लेने से नाराज था अरोपी बड़े भाई से
  • अमरूद का लालच देकर 6 साल के मासूम को चाचा कब्रिस्तान ले गया
  • चापड़ से गला रेत मासूम को तड़पते हुए झाड़ियों में छुपा दिया


Prayagraj: प्रयागराज में सोमवर को कब्रिस्तान की झाड़ियों में मिले 6 साल के मासूम के शव को लेकर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, मासूम की हत्या गला रेत कर उसके चाचा ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह हैरान करने वाली सामने आई है। जिसमें जमीन का 10 फीट हिस्सा अधिक लेने के कारण हत्यारा चाचा अपने बड़े भाई से नाराज था। जिसके चलते उसने अपने सगे भतीजे को मौत के घाट उतार दिया।

संबंधित खबरें

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात के काम में ली गई चापड़ भी बरामद कर ली है। घटना मऊआइमा थाना इलाके के नई बस्ती गांव बैरहना खानपुर गांव की है। पुलिस के मुताबिक, मृतक बच्चा सोमवार 10 बजे घर से खेलने के लिए निकला था। दोपहर में करीब साढे़ बारह बजे परिजनों को उसका शव घर से 500 मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा मिला था। बच्चे का गला आधा रेता हुआ था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।

संबंधित खबरें

जमीन विवाद की बात गले नहीं उतर रहीगंगानगर डीसीपी अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक, पिता ने मामले में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी चाचा हासिम को हिरासत में लिया है। उसने जमीन के विवाद में मासूम नाजिम की हत्या करना कबूल किया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है, जिसमें आरोपी की बात गले नहीं उतर रही है। अब पुलिस मामले की पूरी गहनता से जांच करेगी। डीसीपी के मुताबिक, पुलिस ने मौके से आधा खाया हुआ अमरूद भी बरामद किया है, जिसे हत्या से पहले मृतक बच्चा खा रहा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड, यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025,पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड, RCB Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

Impact of startup ecosystem: स्टार्टअप इकोसिस्टम का असर, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स और डब्ल्यूआईपीओ में बढ़ रहा भारत का कद

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम