महाकुंभ में 'रबड़ी बाबा' घोल रहे मिठास, अपने हाथों से बनाकर भक्तों को बांट रहे प्रसाद

महाकुंभ में एक अनोखी पहल देखने को मिली है। श्री महंत देव गिरि महाराज हजारों श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट रबड़ी परोस रहे हैं। उन्हें "रबड़ी वाले बाबा" के नाम से जाना जाता है। उनका कहना है कि यह सेवा वे प्रतिदिन करते हैं। हर दिन रबड़ी तैयार कर इसे श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है।

रबड़ी वाले बाबा।

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है। श्री महंत देव गिरि महाराज, जिन्हें रबड़ी वाले बाबा के नाम से जाना जाता है, हजारों श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट रबड़ी खिला रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा वह प्रतिदिन करते हैं। रोज रबड़ी बनाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बांटते हैं।

रोज बांटते हैं रबड़ी

बाबा ने बताया कि वे 9 दिसंबर से महाकुंभ में हैं और हर सुबह 8 बजे कपिल मुनि को रबड़ी का भोग लगाते हैं। भोग लगाने के बाद इसे श्रद्धालुओं में बांटते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे यह विचार 2019 में आया था। यह रबड़ी केवल लोगों की सेवा के लिए है और कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है।"

निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं सेवा

आपको बता दें कि महाकुंभ में रबड़ी वाले बाबा की यह पहल लोगों को बेहद पसंद आ रही है। हजारों लोग रोजाना उनकी रबड़ी का स्वाद लेने के लिए आ रहे हैं। बाबा जी की इस निस्वार्थ सेवा भावना ने सभी को प्रभावित किया है।

End Of Feed