Rahul Gandhi: राहुल का प्रयागराज दौरा रद्द, कांग्रेस बोली-BJP ने प्लेन उतरने नहीं दिया
Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को प्रयागराज में अपने एक निजी कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन उनका यह दौरा रद्द हो गया। कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया।
बताया गया कि राहुल का प्लेन थोड़ी देर आसमान में मंडराता रहा और फिर उतरने की इजाजत नहीं मिलने पर वह दिल्ली की तरफ रवाना हो गया। राहुल को बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज जाना था। वहीं, एयरपोर्ट के निदेशक का कहना है कि राहुल काशी आए ही नहीं, उन्होंने कुन्नूर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।
राहुल की लोकप्रियता से डर गई है भाजपा-अजय राय
एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि भाजपा के इशारे पर राहुल गांधी के प्लेन को एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि राहुल की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार डर गई है। अजय राय का आरोप है कि जिला प्रशासन के दबाव में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राहुल गांधी के विमान को उतारने की इजाजत नहीं दी। सोमवार की रात 10.45 पर उनकी फ्लाइट लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई। दूसरी ओर एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि रात 9.30 बजे उन्हें ये सूचना मिली कि राहुल गांधी ने कुन्नूर से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी। वाराणसी आने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया।
सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में थे राहुल
राहुल गांधी वायनाड से सांसद है। सोमवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। अपने इस दौरे में वह उस आदिवासी व्यक्ति के घर गए जो हाल में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के पास मृत पाया गया था। विश्वनाथन (46) गत 11 फरवरी को कोझिकोड में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास फंदे से लटका मिला था, जहां उसकी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। गांधी रविवार रात कोझिकोड पहुंचे और आज सुबह पार्टी नेताओं के साथ वायनाड जिले में विश्वनाथन के घर गए। लोकसभा में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गांधी ने परिवार के साथ कुछ समय बिताया, उनकी व्यथा और शिकायतें सुनीं तथा उन्हें सांत्वना दी।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सरकार पर हमलावर हैं राहुल
अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' पूरी करने के बाद राहुल गांधी पहली पार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे। उद्योगपति गौतम अडानी के कारोबार पर अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस नेता सरकार पर हमलावर हैं। राहुल बजट सत्र में सरकार और अडानी के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाया। उन्होंने पीएम मोदी पर भी गंभीर आरोप लगाए और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सरकार से जवाब मांगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited