Rahul Gandhi: राहुल का प्रयागराज दौरा रद्द, कांग्रेस बोली-BJP ने प्लेन उतरने नहीं दिया

Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को प्रयागराज में अपने एक निजी कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन उनका यह दौरा रद्द हो गया। कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया।

Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को प्रयागराज में अपने एक निजी कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन उनका यह दौरा रद्द हो गया। कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया। दौरा रद्द होने पर कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा उससे घबराई हुई है। दरअसल, राहुल एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, उन्हें प्रयागराज में एक समारोह में शामिल होना था लेकिन उनका प्लेन जब एयरपोर्ट के करीब पहुंचा तो उसे उतरने की इजाजत नहीं दी गई।

बताया गया कि राहुल का प्लेन थोड़ी देर आसमान में मंडराता रहा और फिर उतरने की इजाजत नहीं मिलने पर वह दिल्ली की तरफ रवाना हो गया। राहुल को बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज जाना था। वहीं, एयरपोर्ट के निदेशक का कहना है कि राहुल काशी आए ही नहीं, उन्होंने कुन्नूर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।

End Of Feed