प्रयागराज में शुरू हुआ नॉर्थ इंडिया का पहला स्लीपिंग पॉड, जानें कैसे होगी बुकिंग और कितना है किराया

प्रयागराज जंक्शन पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू हो गई। यह उत्तर भारत में शुरू हुई पहली स्लीपिंग पॉड की सुविधा है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग की जा सकेगी। कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालु भी इसका लाभ ले सकेंगे।

sleeping pod

स्लीपिंग पॉड

Payagraj Junction Sleeping Pod: प्रयागराज जंक्शन पर उत्तर भारत की पहली स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू हुई है। जिसके बाद यात्रियों को ट्रेन के सफर के दौरान इस स्टेशन पर रुकने के लिए बेहतर व्यवस्था मिलेगी। कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालु भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इस कारण इस नई सुविधा को कुंभ मेला 2025 से पहले की तैयारियों के तहत अहम माना जा रहा है। स्लीपिंग पॉड को टिकट के आधार पर बुक कराया जा सकेगा। इसके लिए लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें - दौड़ने वाली है पहली अंडरग्राउंड मेट्रो, जमीन के अंदर दिखेगा रफ्तार का रौब; लोकल से भी कम किराया

शुक्रवार को हुआ उद्घाटन

स्लीपिंग पॉड की सुविधा सिविल लाइंस में प्लेटफार्म नंबर-6 के पास मिलेगी। यहां पर करीब 219 वर्ग मीटर में स्लीपिंग पॉड को बनाया गया है। रेलवे को इससे सलाना 35 लाख रुपये आय मिलने की उम्मीद है। इन स्लीपिंग पॉड्स को अमोरा कंपनी की ओर से बनाया गया है। प्रयागराज जंक्शन पर इस सुविधा का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला भी मौजूद रहे। उन्होंने स्लीपिंग पॉड की सुविधाओं जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - किडनी के मरीजों के लिए राहतभरी खबर, दिल्ली के इस अस्पताल में शुरू हुआ डायलसिस

जंक्शन पर 70 स्लीपिंग पॉड्स

प्रयागराज जंक्शन पर कुल 70 स्लीपिंग पॉड्स हैं। इनमें से सिंगल स्लीपिंग पॉड 48, डबल स्लीपिंग पॉड 10 और दो फैमिली स्लीपिंग पॉड्स हैं। इसके अलावा महिलाओं के लिए 10 पिंक स्लीपिंग पॉड भी हैं। ये स्लीपिंग पॉड एयरकंडीशंड हैं, साथ ही इनमें यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग, वाई-फाई और वाशरूम की सुविधा फ्री मिलेगी। यहां पर यात्रियों को चाय-कॉफी और नाश्ता भी मिलेगा, जिसके लिए उन्हें शुक्ल देना होगा। यहां पर आने वाले दिनों में दिन और रात का खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा।

स्लीपिंग पॉड का किराया

रुकने का समयसिंगल स्लीपिंग पॉडडबल स्लीपिंग पॉड
एक घंटा150200
तीन घंटे350700
6 घंटे500900
9 घंटे700---
12 घंटे10501800
24 घंटे14502400
क्या होता है स्लीपिंग पॉड

स्लीपिंग पॉड यात्रियों के रुकने के लिए छोटे कमरे होते हैं। जिसको कैप्सूल होटल भी कहा जाता है। इसमें एयर कंडीशनर रूम के साथ कई अन्य सुविधाएं यात्रियों को मिलती हैं, जैसे मोबाइल चार्जिंग, लॉकर रूम, इंटरकॉम, डीलक्स बाथरूम और टॉयलेट आदि। स्लीपिंग पॉड का किराया भी रेलवे स्टेशन पर बने वेटिंग रूम की तुलना में कम होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited