Sultanpur: संपत्ति की लालच में बेटों ने की पिता की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

सुल्तानपुर में संपत्ति विवाद के चलते तीन बेटों ने अपने पिता को मौते के घाट उतार दिया। मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक से वापस घर आते समय बेटों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मोहल्ले वालों ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Crime

फाइल फोटो

UP Crime News: सुल्तानपुर में कोतवाली नगर क्षेत्र के हनीफ नगर में सम्पत्ति की ख़ातिर बेटों ने वृद्ध पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी।जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते बेटों ने पिता की हत्या की।

मॉर्निक वॉक से वापस घर आने पर हुआ हमला

पुलिस के मुताबिक हनीफ नगर मोहल्ला निवासी अब्दुल हमीद (65) रोज की तरह मंगलवार सुबह घर से टहलने निकले थे। जब वह चौराहे से घर के लिए लौटे तो घात लगाकर बैठे बेटों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वृद्ध अब्दुल हमीद गिरकर तड़पने लगे। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन तब तक आरोपी लड़के भाग निकले थे। मोहल्ले वाले जब उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

ये भी पढ़ें - मुंबई के सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के बाहर लूटपाट, पीड़ित को लगी गोली; कीमती सामान लेकर फरार

जमीनी विवाद के चलते की हत्या

आरोपियों के चचेरे भाई मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि मुन्ना, डब्बल और बाबू ने अपने पिता को मारा है। मृतक अपने बेटे पप्पू के साथ रहते थे। उसने यह भी बताया कि बंटवारे को लेकर पिता-पुत्रों में विवाद चल रहा था। उनके पिता ने अभी कुछ जमीन बेची थी और आरोपी उसमें हिस्सा मांग रहे थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में पुत्रों ने पिता की हत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तारी किया जाएगा।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited