Sultanpur: संपत्ति की लालच में बेटों ने की पिता की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

सुल्तानपुर में संपत्ति विवाद के चलते तीन बेटों ने अपने पिता को मौते के घाट उतार दिया। मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक से वापस घर आते समय बेटों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मोहल्ले वालों ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फाइल फोटो

UP Crime News: सुल्तानपुर में कोतवाली नगर क्षेत्र के हनीफ नगर में सम्पत्ति की ख़ातिर बेटों ने वृद्ध पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी।जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते बेटों ने पिता की हत्या की।

मॉर्निक वॉक से वापस घर आने पर हुआ हमला

पुलिस के मुताबिक हनीफ नगर मोहल्ला निवासी अब्दुल हमीद (65) रोज की तरह मंगलवार सुबह घर से टहलने निकले थे। जब वह चौराहे से घर के लिए लौटे तो घात लगाकर बैठे बेटों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वृद्ध अब्दुल हमीद गिरकर तड़पने लगे। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन तब तक आरोपी लड़के भाग निकले थे। मोहल्ले वाले जब उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

End Of Feed