Apple फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी पहुंचेंगी महाकुम्भ, 17 दिन रहकर संगम में लगाएंगी डुबकी

iPhone हो या iPad, या फिर Macbook इन सबको बनाने वाली कंपनी Apple Inc के संस्थापक थे स्टीव जॉब्स। अब उन्ही स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ 2025 के लिए भारत आ रही हैं और वह यहां 17 दिन रुककर पवित्र संगम में डुबकी भी लगाएंगी।

लॉरेन पॉवेल जॉब्स आएंगी महाकुम्भ 2025 में

iPhone और iPad बनाने वाली दुनिया की मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी Apple Inc के फाउंडर थे स्टीव जॉब्स। स्टीव जॉब्स की उत्तराखंड में नैनीताल के पास कैची धाम और नीम करौली बाबा में बड़ी आस्था थी। अब उनकी पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स को लेकर खबरें हैं। प्रयागराज में संगम तट पर महा कुम्भ (Mahakumbh 2025) मेले का आयोजन हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुम्भ में स्टीव जॉब्स की विधवा लॉरेन पॉवेल जॉब्स (Laurene Powell Jobs) भी शामिल होंगी। 61 वर्षीय लॉरेन 17 दिन तक संगम पर रहेंगी।

लॉरेन पॉवेल जॉब्स अमेरिका की अरबपति व्यवसायी और एक परोपकारी महिला हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह श्री पंचायती तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा के शिविर में रहेंगी, जिसके प्रमुख स्वामी कैलाशानंद गिरी हैं। लॉरेन के यहां 13 जनवरी 2025 को पहुंचने की उम्मीद है और वह 29 जनवरी तक संगम पर रह सकती हैं। इस दौरान वह सनातन धर्म की शिक्षाओं को बेतहत ढंग से समझेंगी। स्वामी कैलाशानंद गिरी का कहना है कि टेंट सिटी में मौजूद हमारे शिविर में गतिविधियां 13 जनवरी को शुरू होंगी और लॉरेन पहेल दिन से यहां मौजूद रहेंगी।

प्रवचन भी सुरेंगी लॉरेन

स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बताया कि लॉरेन यहां पर 17 दिन रहेंगी और इस दौरान वह गंगा, यमुना और पौराणिक नदी सरस्वती के संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगी और मेला क्षेत्र में साधुओं के प्रवचन भी सुनेंगी। लॉरेन के पति और एप्पल इंक के सह-संस्थापक (co-founder of Apple Inc) स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) का अक्टूबर 2011 में सिर्फ 56 साल की उम्र में ही निधन हो गया था।

End Of Feed