प्रयागराज में मासूम की हत्या का ऐसे खुला राज, हत्यारे की तरकीब जान पुलिस रह गई हैरान, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Prayagraj : कर्ज में डूबे एक चाचा ने रातों रात लखपति बनने की फिराक में मासूम भतीजे की हत्या कर दी। कातिल चाचा का प्लान उसे अगवा कर अपने भाई से फिरौती की रकम वसूलने का प्लान था। मगर परिजनों ने 9 साल के मासूम की थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो आरोपी घबरा गया। इसके बाद उसने मासूम नमन का गला दबा हत्या कर दी व लाश को सीवर में फेंक दिया।

प्रयागराज में फिरौती के लिए मासूम को अगवा कर चाचा ने कर डाली हत्या। (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कर्ज में डूबे कातिल चाचा ने मासूम भतीजे की कर दी हत्या
  • कातिल का प्लान भतीजे को अगवा कर फिरौती वसूलने का था
  • थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई तो आरोपी ने घबराकर उसकी हत्या कर दी

Prayagraj : संगम नगरी में रिश्तों के कत्ल की एक खौफनाक कहानी सामने आई है। जहां कर्ज में डूबे एक चाचा ने रातों रात लखपति बनने की फिराक में मासूम भतीजे की हत्या कर दी। हालांकि पहले कातिल चाचा का प्लान उसे अगवा कर अपने भाई से फिरौती की रकम वसूलने का था। मगर परिजनों ने 9 साल के मासूम की थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो आरोपी घबरा गया।

संबंधित खबरें

इसके बाद उसने मासूम नमन का गला दबा हत्या कर दी व लाश को सीवर में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक नमन के पिता राजेश के कजिन ब्रदर विकास सिंह पटेल व उसके मित्र संजू को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक नमन 21 जनवरी को घर से गायब हुआ था। इसके बाद 27 जनवरी को उसकी लाश बरामद हुई थी। बरामद हुआ है। घटना प्रयागराज के करछना इलाके की है। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है।

संबंधित खबरें

ये है पूरा मामला

संबंधित खबरें
End Of Feed