महाकुंभ में गुम हुए लोगों को अपनों से मिलाएंगे ये डिजिटल सेंटर, सारी जानकारी होंगी उपलब्ध
महाकुंभ में लाखों-करोड़ों श्रद्धालु आएंगे, ऐसे में कई लोग गुम हो सकते हैं, जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। कुंभ मेले में 10 डिजिटल खोया पाया केंद्र बनाए गए हैं।
फाइल फोटो।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में दस अत्याधुनिक डिजिटल ‘खोया-पाया केंद्र’ स्थापित किए हैं। अधिकारियों ने यहां बताया कि इन केंद्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए प्रतीक्षा कक्ष और चिकित्सा कक्ष शामिल हैं। परिवारों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से जलपान क्षेत्र की व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं को मिलेंगी जानकारी
इसके अलावा सभी केंद्रों में 55 इंच का एलईडी स्क्रीन लगाया गया है। इसे लाउडस्पीकर से जोड़ा गया है। इससे खोया-पाया सामान और व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इतना ही नहीं इन केंद्रों पर महाकुम्भ से संबंधित घाटों और मार्गों के बारे में सारी व्यवस्थाओं की भी सूचना श्रद्धालुओं के साथ साझा की जाएगी।
मेले में 10 खोया पाया सेंटर स्थापित
अपर महानिदेशक (एडीजी) जोन भानु भास्कर ने बताया कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन और स्नान आदि की सुरक्षित व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं की सहायता, सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 कंप्यूटराइज्ड खोया-पाया केंद्र स्थापित किए गए हैं। संगम वापसी मार्ग के पश्चिमी छोर पर स्थित मुख्य मॉडल केंद्र में सामान्य दिनों में पांच कर्मचारी और स्नान पर्व के दौरान नौ कर्मचारी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि खोए- पाए व्यक्तियों की जानकारी डिजिटल रूप से दर्ज की जाएगी और सूचना देने वालों को संदर्भ के लिए कम्प्यूटरीकृत रसीद मिलेगी।
श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों की आसान पहचान के लिए उनकी तस्वीरें और विवरण 55 इंच की एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित किए जाएंगे और सभी केंद्र आधुनिक संचार नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। इसके लिए फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर भी जानकारी साझा की जाएगी। डिजिटल केंद्र लापता बच्चों, मोबाइल फोन, पर्स और अन्य सामानों को खोजने में सहायता करेंगे। अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए पूरे मेला परिसर में पूछताछ केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर महाकुंभ, प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
कल का मौसम 10 January 2025: कोहरे-शीतलहर के साथ गिरेगा पाला, आंधी-तूफान बारिश ओलावृष्टि बर्फबारी बढ़ाएगी पारा; थम जाएंगी ट्रेनें-फ्लाइट्स
आज का मौसम, 09 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली एनसीआर, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर अयोध्या सजकर तैयार, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन
Bhopal News: भोपाल केंद्रीय जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, जेल में आतंकी संगठनों से जुड़े 69 लोग बंद, जांच में जुटी पुलिस
Navi Mumbai में बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री, चालक और पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited