प्रयागराज जंक्शन पर तेज बारिश के चलते गिरा टेन शेड, बुजुर्ग रिक्शा चालक की मौके पर मौत

महाकुंभ मेले की तैयारियों के बीच प्रयागराज जंक्शन पर दर्दनाक हादसा हो गया। तेज बारिश में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के आउटर कैंपस में टिन शेड का एक हिस्सा गिर गया। टिन शेड की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। साथ ही एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

तेज बारिश से गिरा टिन शेड

Prayagraj News: प्रयागराज में तेज बारिश के चलते एक बुजुर्ग रिक्शा चालक पर टिन शेड गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक और व्यक्ति को चोट आई है। रिक्शा चालक की पहचान गुरु दीन भारतीय के रूप में हुई है। वह प्रयागराज के सराय इनायत इलाके का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के पास हुआ हादसा

यह घटना प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास की है। जहां बारिश से बचने के लिए बुजुर्ग रिक्शा चालक टिन शेड के नीचे खड़ा हुआ था। इसी दौरान तेज बारिश और हवा के चलते शेड अचानक शेड का एक हिस्सा बुजुर्ग के ऊपर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भेजा गया।
End Of Feed