Prayagraj: माघ मेले के पहले स्नान पर प्रशासन की तैयारी चाक-चौबंद, होल्डिंग एरिया बनाए गए, जानिए पूरा प्लान

Magh Mela 2023: प्रयागराज में माघ मेले के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। प्रशासन ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कमर कस ली है। प्रशासन की ओर से सभी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। यहां पर लोगों की भीड़ अधिक होने पर रोका जाएगा।

Prayagraj News

प्रयागराज के माघ मेले में प्रथम स्नान पर प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने कसी कमर (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 14 जनवरी को माघ मेले में है प्रथम स्नान पर्व
  • प्रयागराज में 14 होल्डिंग एरिया बनाए गए
  • 16 जनवरी तक सिविल लाइंस की ओर से प्रयागराज जंक्शन पर आने पर रोक

Prayagraj News: प्रयागराज में 14 जनवरी शनिवार को माघ मेले में मकर संक्रांति का प्रमुख स्नान पर्व होना है। संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच सकते हैं। भीड़ एकत्रित न होने पाए इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। निर्णय लिया गया है कि, यदि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होती है तो तत्काल उन्हें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर ही रोक दिया जाए।

बता दें कि, प्रयागराज जंक्शन और बस स्टैंड समेत पूरे शहर में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए 14 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। इन सभी होल्डिंग एरिया की जिम्मेदारी एडीएम सिटी मदन कुमार संभालने वाले हैं। भीड़ ज्यादा बढ़ने पर स्टेशन और बस स्टैंड की ओर अनावश्यक रूप से जाने वालों को भी रोका जाएगा ताकि एक जगह बड़ी भीड़ न जुट सके।

प्रयागराज जंक्शन पर यहां से बंद की गई एंट्री

जानकारी के लिए बता दें कि, ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज आती हैं। यही कारण है कि, स्टेशनों पर भीड़ सबसे अधिक हो जाती है। आज यानी 13 जनवरी से 16 जनवरी दोपहर 12 बजे तक प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस की ओर से प्रवेश बंद रहेगा। इस दौरान सिटी साइड की ओर से आगमन और सिविल लाइंस साइड की ओर से निकास की व्यवस्था कर दी गई है। बता दें कि, सामान्य दिनों में दोनों तरफ से प्रवेश और निकास की व्यवस्था रहा करती है।

इन स्टेशनों से स्नान के बाद पकड़ें ट्रेन

मेले के दौरान प्रमुख स्नान पर्वों पर जिन यात्रियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री, नैनी अथवा छिवकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं। जिन यात्रियों को कानपुर की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन पकड़ सकेंगे। इसी तरह जिन यात्रियों को मानिकपुर की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री नैनी अथवा छिवकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए जा सकते हैं। इसी तरह जिन यात्रियों को लखनऊ की ओर यात्रा करनी होगी वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से ट्रेन पकड़ेंगे। जिन यात्रियों को अयोध्या की ओर यात्रा करनी होगी, वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से गाड़ी पकड़ेंगे। जिन यात्रियों को वाराणसी की ओर यात्रा करनी होगी वह यात्री रामबाग अथवा झूसी स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेनों के द्वारा अपने गंतव्य स्थल की ओर प्रस्थान कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited