Prayagraj: माघ मेले के पहले स्नान पर प्रशासन की तैयारी चाक-चौबंद, होल्डिंग एरिया बनाए गए, जानिए पूरा प्लान

Magh Mela 2023: प्रयागराज में माघ मेले के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। प्रशासन ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कमर कस ली है। प्रशासन की ओर से सभी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। यहां पर लोगों की भीड़ अधिक होने पर रोका जाएगा।

प्रयागराज के माघ मेले में प्रथम स्नान पर प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने कसी कमर (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • 14 जनवरी को माघ मेले में है प्रथम स्नान पर्व
  • प्रयागराज में 14 होल्डिंग एरिया बनाए गए
  • 16 जनवरी तक सिविल लाइंस की ओर से प्रयागराज जंक्शन पर आने पर रोक




Prayagraj News: प्रयागराज में 14 जनवरी शनिवार को माघ मेले में मकर संक्रांति का प्रमुख स्नान पर्व होना है। संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच सकते हैं। भीड़ एकत्रित न होने पाए इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। निर्णय लिया गया है कि, यदि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होती है तो तत्काल उन्हें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर ही रोक दिया जाए।

संबंधित खबरें

बता दें कि, प्रयागराज जंक्शन और बस स्टैंड समेत पूरे शहर में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए 14 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। इन सभी होल्डिंग एरिया की जिम्मेदारी एडीएम सिटी मदन कुमार संभालने वाले हैं। भीड़ ज्यादा बढ़ने पर स्टेशन और बस स्टैंड की ओर अनावश्यक रूप से जाने वालों को भी रोका जाएगा ताकि एक जगह बड़ी भीड़ न जुट सके।

संबंधित खबरें

प्रयागराज जंक्शन पर यहां से बंद की गई एंट्री

संबंधित खबरें
End Of Feed