मां को बचाने के लिए मरी हुई बेटी को 'वेंटिलेटर' पर लिटा रखा है परिवार, सच बताने की हिम्मत नहीं!
प्रयागराज में एक मां को बचाने के लिए परिवार वाले दो मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं। पहला मां की इलाज और दूसरा कलेजे पर पत्थर रखकर मां से झूठ बोल रहे हैं कि उनकी बच्ची ठीक है। जबकि बच्ची जन्म के कुछ दिन बाद ही दुनिया छोड़कर चली गई है।
बच्ची की मौत की खबर मां को नहीं (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay))
यूपी के थरवई गांव में एक मां की जिंदगी को बचाने के लिए परिवार वाले झूठ का सहारा लेने को मजबूर हैं। जिस बच्ची की मौत हो चुकी है, उसे मां को बचाने के लिए परिवार वाले वेंटिलेटर पर जिंदा रखे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार महिला को जब प्रसव पीड़ा हुई तो उसे परिवार वाले एक निजी अस्पताल ले गए, जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची को डेंगू है, उसका इलाज शुरू हुआ, वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
इधर प्रसव के बाद मां की तबीयत भी खराब है, वो बार-बार अपनी बच्ची के बारे में पूछ रही है।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार मां की तबीयत को खराब देखते हुए परिवार वालों ने बच्ची के बारे में झूठ बोलने का फैसला किया है, क्योंकि अगर वो सच बोल देते तो शायद महिला की तबीयत और खराब हो सकती है। इसलिए जब भी मां, बच्ची के बारे में पूछती है तो परिवार वाले कह देते हैं कि उसका इलाज हो रहा है और वो वेंटिलेटर पर है। नर्स उसका ख्याल रख रही है।
परिजनों का कहना है कि जब तक मां की तबीयत ठीक नहीं होती है, वो उसे बच्ची के बारे में नहीं बताएंगे। जब महिला का स्वास्थ्य सही हो जाएगा, तब उसे बच्ची की मौत की खबर दी जाएगी। महिला का अभी उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति में सुधार भी जारी है, लेकिन अभी वो पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited