प्रयागराज में आस्था और आधुनिकता का संगम, डोम सिटी में हर समय पर्यटक ले सकेंगे महाकुंभ का भव्य नजारा

Mahakumbh 2025: जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ को एक नया आयाम देने की तैयारी में जुटी योगी सरकार ने इस बार दिव्य, भव्य और नव्य स्वरूप देने का संकल्प लिया है। त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करने के लिए सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

फाइल फोटो।

Mahakumbh 2025: जनवरी 2025 से त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नव्य स्वरूप प्रदान करने का योगी सरकार का संकल्प है। इसे मूर्त रूप देने के लिए पर्यटन विभाग भी निजी संस्थाओं के साथ मिलकर नए प्रतिमान बना रहा है। महाकुंभ नगर के अरैल क्षेत्र में तैयार हो रही डोम सिटी इसी की एक झलक देती है।

भव्यता और अध्यात्म का मेल है डोम सिटी

संगम में महाकुंभ की शुरुआत के पूर्व ही आस्था और अध्यात्म की दुनिया आकार लेने लगी है। इस आयोजन के साक्षी बनने जा रहे करोड़ों पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए कुम्भ क्षेत्र आधुनिकता का एक ऐसा भव्य शहर तैयार हो रहा है जिसे देखकर हर किसी की आँखें चौंधिया जाएं। आधुनिकता, भव्यता और अध्यात्म का यह अद्भुत मेल है डोम सिटी, जिसे पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्रा. लि. तैयार कर रही है।

कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पर्यटन के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसी श्रृंखला में उनकी यह कल्पना त्रिवेणी की रेत पर साकार हो रही है जिसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से सवा तीन हेक्टेयर जमीन उन्हें मिली है, जिसमें देश की पहली डोम सिटी तैयार हो रही है।

End Of Feed