महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब.. प्रयागराज में लंबे जाम से यातायात व्यवस्था पस्त, मौनी अमावस्या वाले नियम लागू, आज राष्ट्रपति भी आएंगी त्रिवेणी संगम

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में रोजाना लगभग मौनी अमावस्या जैसी भीड़ महाकुंभ में स्नान के लिए आ रही है। जिस कारण शहर में भारी जाम लग रहा है। प्रयागराज वासी भी घंटो जाम में फंसने से परेशान हो रहे हैं। आज महाकुंभ में स्नान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आ रही है। जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Kumbh (1)

महाकुंभ मेला

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते शहर में भयंकर जाम देखने को मिल रहा है। जिस कारण प्रयागराज के लोगों को भी आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। महाकुंभ में मौनी अमावस्या जितनी ही भीड़ अब लगभग रोजाना स्नान के लिए आ रही है। जिसके कारण प्रशासन को मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था भी लागू करनी पड़ रही है। आज भी महाकुंभ नगर में भीड़ कम होने के आसार नहीं है। आज भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महाकुंभ मेले में स्नान के लिए आ रही हैं। महाकुंभ नगर में लगभग 5 घंटे तक उनका कार्यक्रम है। इस दौरान स्नान घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। साथ ही राष्ट्रपति के आगमन पर अरैल और संगम से लेकर अकबर किला व हनुमान मंदिर तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

राष्ट्रपति मुर्मू आज महाकुंभ में करेंगी गंगा स्नान

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज भी तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ त्रिवेणी संगम में गंगा स्नान के लिए उमड़ रही है। आज माघ महीने की एकादशी के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी गंगा स्नान के लिए 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। राष्ट्रपति विशेष वायुयान से दिल्ली से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट आएंगी। जिसके बाद हेलीकॉप्टर से अरैल क्षेत्र में डीपीएस हेलीपैड पर उतरेंगी। राष्ट्रपति करीब दोपहर 12 बजे त्रिवेणी स्नान के लिए पहुंचेंगी। स्नान करने के बाद वे गंगा की पूजा और आरती करेंगी। जिसके बाद अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगी। इस दौरान संगम में नावों का संचालन बंद रहेगा। शाम को करीब 4 बजे राष्ट्रपति वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी।

प्रयागराज में कई घंटों तक लगा रहा जाम

रविवार को भी महाकुंभ मेले के मार्गों पर कई किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा। आम दिनों में भी अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंभ आने से रविवार को प्रयागराज की चारों दिशाओं से आने वाले मार्गों पर कई-कई घंटों का जाम लगा रहा। स्टेशन के बाहर अधिक भीड़ होने से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया। शहर में भारी भीड़ को देखते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से फंसे हुए श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन व्यवस्था करने को कहा।

रविवार को 1.57 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी

मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार शाम आठ बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। वहीं 13 जनवरी से 9 फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। रायबरेली से आए श्रद्धालु राम कृपाल ने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर फाफामऊ से पहले वह पांच घंटे जाम में फंसे रहे और फिर किसी तरह बेला कछार में वाहन खड़ा कर पैदल ही वहां से संगम घाट के लिए निकल पड़े।

रोजाना मौनी अमावस्या जैसी भीड़

एडीसीपी (यातायात) कुलदीप सिंह ने कहा, “वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और यात्री इस कोशिश में हैं कि वे नजदीक से नजदीक आएं। इसकी वजह से लंबा जाम लग रहा है। हमें मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था लागू करनी पड़ रही है।” सिंह के अनुसार, मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी, लगभग उतनी ही भीड़ अब आ रही है। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर मेला क्षेत्र के नजदीक की पार्किंग पहले भरी जा रही थी और उसके बाद दूर की पार्किंग भरी जा रही थी।

भीड़ कम होने के आसार नहीं

एडीसीपी (यातायात) ने बताया, “दूर की पार्किंग 50 प्रतिशत भर गई है। नजदीक वाली पार्किंग छोटी पार्किंग है, जबकि दूर वाली पार्किंग बड़ी है। उदाहरण के तौर पर आईईआरटी और बघाड़ा पार्किंग (मेला क्षेत्र के नजदीक) की क्षमता चार से पांच हजार वाहनों को खड़े करने की है, जबकि दूर की पार्किंग जैसे नेहरू पार्क और बेला कछार की पार्किंग में 20-25 हजार वाहन आ सकते हैं।” उन्होंने बताया कि स्नान पर्व पर स्थानीय लोगों के वाहन नहीं चलते हैं, लेकिन अभी सभी तरह के वाहन चल रहे हैं। सिंह ने कहा कि पिछले (2019) कुंभ में खासकर सामान्य दिनों में इतनी भीड़ नहीं आई थी। लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के आसार नहीं दिखते।

प्रयागराज जंक्शन पर एकल दिशा व्यवस्था लागू

इस बीच, वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक (उत्तर रेलवे), लखनऊ कुलदीप तिवारी ने कहा, “चूंकि प्रयागराज संगम स्टेशन के बाहर भारी भीड़ की वजह से यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में बाधा आ रही थी, ऐसे में प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया है।” वहीं, उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अग्रिम आदेश तक एकल दिशा में आवागमन की व्यवस्था लागू की है।

स्टेशन पर सिटी साइड से होगी एंट्री

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए प्रवेश केवल शहर की ओर (प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 की ओर) से दिया जाएगा और निकासी केवल ‘सिविल लाइंस’ की तरफ से होगी। उन्होंने बताया कि अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय की ओर से प्रवेश दिया जाएगा। टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी। मालवीय के अनुसार, इसी प्रकार आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश गेट संख्या पांच से दिया जाएगा और उन्हें ट्रेन आने से आधे घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति मिलेगी।

श्रद्धालुओं के लिए की जाए आपातकालीन व्यवस्था- अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाम की स्थिति के संबंध में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ जाम में भूखे-प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं?’’ उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किलोमीटर पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किलोमीटर पहले से जाम और वाराणसी की तरफ 12 से 15 किलोमीटर के जाम और ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं। जनजीवन दूभर हो गया है।’’

ये भी पढ़ें - वीकेंड पर वृंदावन में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बांके बिहारी के दर्शन के लिए लगी लंबी कतार; देखें वीडियो

यूपी सरकार असफल हो चुकी- अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो चुकी है। वह अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है, लेकिन सच्चाई जमीन पर नदारद है।’’ अखिलेश ने 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में मध्यप्रदेश का एक वीडियो साझा किया, जिसमें पुलिसकर्मी सड़क पर लोगों से भारी ट्रैफिक को देखते हुए प्रयागराज की ओर न जाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘इस पार-उस पार दोनों तरफ है ‘भाजपा सरकार’। एक कहे आओ महाकुंभ, दूसरा कहे न जाओ पार।’’ भाजपा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश दोनों राज्यों में सत्तारूढ़ पार्टी है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited