Maha Kumbh 2025: पश्चिम रेलवे चलाएगा 3 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें, इन रूटों पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे ने 3 और स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आइये जानते हैं ये गाड़ियां कहां से कहां तक चलेंगी?

Maha Kumbh 2025: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को एडजेस्ट करने के लिए अहमदाबाद-जंघई, राजकोट-बनारस और वेरावल-बनारस स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है

अहमदाबाद-जंघई महाकुंभ मेला स्पेशल

ट्रेन संख्या 09403 अहमदाबाद-जंघई महाकुंभ मेला स्पेशल अहमदाबाद से 21:15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03:00 बजे जंघई पहुंचेगी। यह ट्रेन 09, 16, 21 जनवरी और 05, 14, 15, 18, 19, 26 फरवरी 2025 को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09404 जंघई-अहमदाबाद महाकुंभ मेला स्पेशल जंघई से 08:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 11, 18 और 23 जनवरी, 2025 और 07, 16, 17, 20, 21, 28 फरवरी 2025 को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर और प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

End Of Feed