चलती ट्रेन की AC बोगी में TTE ने साथ में बैठी महिला से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

टीटी ने एसी कोच में सबसे पहले महिला को बैठाया और उसके बाद रेप किया। महिला चंदौसी से प्रयागराज जा रही थी। आनन-फानन में जीआरपी ने टीटी को गिरफ्तार किया। दूसरे साथी की तलाश जारी है।

Sakinaka Rape case News

चलती ट्रेन में महिला से गैंगरेप

संभल में एक ट्रेन के अंदर महिला से दुष्कर्म के आरोप में रविवार को एक यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) को गिरफ्तार किया गया। बादनी ने एक महिला ने एक तहरीर दी जिसके आधार पर यह बताया गया है कि 16 जनवरी को जब वह चंदौसी से सूबेदारगंज प्रयागराज जा रही थी स्टेशन पर ही चंदौसी पर काम करने वाले टीटी राजू सिंह ने जो पहले सीट की पेशकश की।

टीटी ने किया रेपइस दौरान दोनों में बातचीत हुई और उसने एसी बात की एसी जब ट्रेन चल रही थी तो फर्स्ट क्लास के कोच में भेज दिया। इसी दौरान चंदौसी से अलीगढ़ के बीच रात 10:00 बजे के आसपास टीटी उसके साथ लिपट गया। महिला का कहना है कि उसके साथ एक व्यक्ति और था वह शक्ल की पहचान सकती है। महिला ने कहा, 'हालांकि मैंने कई टीटीई को को देखा था, वह पहचान नहीं पायी थी कि उनके आधार पर 376डी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है, टीटी राजू सिंह का अरेस्ट कर लिया गया है। दूसरा प्रतिशत कौन जा रहा है।'

पुलिस का बयान

संभल के चंदौसी रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने के प्रभारी के. एन. सिंह ने बताया कि चंदौसी निवासी 33 वर्षीय एक महिला ने शनिवार को थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह गत 16 जनवरी को सूबेदारगंज एक्सप्रेस ट्रेन से चंदौसी स्टेशन से सूबेदारगंज (प्रयागराज)जा रही थी। पुलिस ने बताया कि रविवार को टीटीई को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे आरोपी की पहचान की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited