Mahakumbh 2025: महाकुंभ में इस दिन होगा दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन, देखने को मिलेगी पक्षियों की 90 प्रजातियां

Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 2 दिन का बर्ड फेस्टिवल भी आयोजित किया जाएगा, जो पर्यटन को बढ़ावा देगा।

mahakumbh 2025

महाकुंभ में इस दिन होगा दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वर्ष 2025 में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी में यूपी सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है। हर स्तर पर महाकुंभ को लेकर तैयारी की जा रही है। इस दौरान दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का भी आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बर्ड फेस्टिवल का आयोजन फरवरी में किया जाएगा। आइए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी दें-

महाकुंभ में होगा बर्ड फेस्टिवल का आयोजन

महाकुंभ के दौरान ‘बर्ड फेस्टिवल’ एक और दो फरवरी को किया जाएगा। जिले के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अरविंद कुमार ने बताया कि इस ‘बर्ड फेस्टिवल’ का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जा रहा है और इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रकृति व वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि ‘बर्ड फेस्टिवल’ के आयोजन से प्रकृति आधारित ‘ईको टूरिज्म’ को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश के जैव विविधता से भरपूर वन्यजीव अभयारण्यों की जानकारी लोगों को मिल सकेगी।

प्रयागराज में पक्षियों की 90 प्रजातियां

अरविंद कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग को इससे प्रदेश के जंगल, ऐतिहासिक स्थल और प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थलों का एक सर्किट बनाने में भी मदद मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में विभिन्न पक्षियों की 90 प्रजातियां मौजूद हैं। ‘बर्ड फेस्टिवल’ का विषय ‘कुम्भ की आस्था, प्रकृति संरक्षण और जलवायु’ रखा गया है। इस दो दिवसीय आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा भी रखी गई है साथ ही कई परिचर्चाओं में साधु संतों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को भी इसमें जगह दी जाएगी। अधिकारी ने आगे बताया कि इसके अलावा पक्षी विज्ञान, प्रकृति संरक्षण और वन्यजीव पर्यटन और फोटोग्राफी के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को आकर्षित करने के लिए इसमें फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित होगी।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited