Prayagraj News: संगम में स्नान करने आईं दो युवतियां डूबी, परिजनों में मचा कोहराम

Prayagraj News उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से संगम स्नान के लिए रविवार को प्रयागराज आई दो युवती संगम में गहरे पाने में चले जाने से डूब गई। दारागंज कोतवाली के थाना प्रभारी बृज किशोर गौतम ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संगम नहाने आई दो युवतियों की डूबने से मौत

Prayagraj News: बलिया से परिवार के साथ प्रयागराज संगम स्नान करने आईं दो युवतियों की रविवार को डूबने से मृत्यु हो गई। दारागंज कोतवाली के थाना प्रभारी बृज किशोर गौतम ने बताया कि बलिया से एक परिवार रविवार को संगम स्नान करने आया था तथा स्नान के दौरान प्रीति और पिंकी सगी बहनें और इनकी ममेरी बहन प्रियंका गहरे पानी में चली गईं।

प्रभारी बृज किशोर गौतम ने बताया कि जल पुलिस के गोताखोरों ने पिंकी (20) को बचा लिया, लेकिन प्रीति (22) और प्रियंका (22) की डूब गयीं एवं उनकी मृत्यु हो गईं तथा काफी प्रयास के बाद उनके शव निकाल लिए गए। गौतम ने बताया कि इन दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

End Of Feed