Umesh Pal Murder:तीन हत्यारों की हुई पहचान, सीसीटीवी फुटेज में दिखा अतीक का बेटा हुआ फरार !

उमेश पाल हत्या कांड के आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जो तीन चेहरे सीसीटीवी में कैद हुए उन्हें लेकर दावा है कि इनमें अतीक अहमद का बेटा असद एवं अतीक अहमद का करीबी अरमान और गुड्डू मुस्लिम शामिल था। वहीं अन्य अपराधियों की पहचान की जा रही है।

Umesh Pal Shootout

हत्याकांड के तीन आरोपियों की पहचान हो चुकी है

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस (UP Police) ने अपना एक्शन तेज कर दिया है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने 4 हमलावरों की पहचान कर ली है। खबर के मुताबिक उमेश पाल पर हमले को अतीक के बेटे असद ने लीड किया और अतीक (Atiq Ahmed) के गुर्गे गुड्डू, अरमान वारदात में शामिल थे। इसके अलावा वारदात में मोहम्मद गुलाम भी शामिल था। पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। शूटआउट के दौरान उमेश को 7 गोलियां मारी गई थीं और बाद में उनकी मौत हो गई थी।

पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

सूत्रों के मुताबिक, हत्यारों की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। एसटीएफ और पुलिस के कई अधिकारियों ने प्रयागराज में डेरा डाला हुआ है। आपको बता दें कि उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों, उसके साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 120-बी, 34, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 3 और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1932 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एफआईआर में दर्ज हैं ये बातें

FIR में जया पाल ने आरोप लगाया है कि उनके पति उमेश पाल, विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह थे और वर्ष 2006 में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके साथियों ने उमेश पाल का अपहरण करके अदालत में ले जाकर जबरदस्ती अपने पक्ष में गवाही दिलाई थी। जया पाल ने कहा है कि उमेश पाल ने अपहरण की प्राथमिकी लिखवाई थी और इस मामले में मुकदमा चल रहा है। शिकायत में कहा गया कि शुक्रवार को इसी मुकदमे में सुनवाई होनी थी जिसके लिए उमेश पाल अपने भतीजे की कार से अपने दो सुरक्षाकर्मियों- संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह के साथ जिला अदालत गए थे। जया पाल ने शिकायत में कहा कि अदालत से घर वापस आने पर गली में जैसे ही उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी कार से उतरे, अतीक अहमद के बेटे, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और इनके नौ साथियों ने उमेश पाल और इनके सुरक्षाकर्मियों पर बम और गोली से जानलेवा हमला कर दिया जिससे उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी बुरी तरह घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited